दही वाली भिंडी (dahi wali bhindi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#2022 #w7
आज की मेरी रेसिपी दही वाली भिंडी है। राजस्थान में ये बहुत बनाई जाती है। बहुत स्वादिष्ट लगती है

दही वाली भिंडी (dahi wali bhindi recipe in Hindi)

#2022 #w7
आज की मेरी रेसिपी दही वाली भिंडी है। राजस्थान में ये बहुत बनाई जाती है। बहुत स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
२ लोग
  1. 400 ग्रामभिंडी
  2. 1 कपदही
  3. 10काजू
  4. 4अखरोट
  5. 2 चम्मचमूंगफली
  6. 1 चम्मचतिल
  7. 2लाल मिर्च
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचइमली की प्यूरी
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचगुड़ या अपने स्वादानुसार
  15. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  16. आवश्यकतानुसारपूदीना पत्ता
  17. 1/2 चम्मचजीरा
  18. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    भिंडी को धोकर पोंछ लें फिर इसमें चीरा लगा लें

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और भिंडी को फ्राई करें

  3. 3

    जब तक भिंडी फ्राई हो रही हो तब आप हम क्यों काज, अखरोट मूंगफली और तिल को मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस ले

  4. 4

    भिंडी को निकाल कर एक प्लेट में रख दें।
    अब उसी तेल में जीरा और राई का छोंक लगा कर हरी मिर्च चीरा लगाकर डाल दें और लाल मिर्च के टुकड़े कर के डाल दें

  5. 5

    अब इसमें सारे मसाले डाल दें और पीसा हुआ पेस्ट भी डाल दें और उसे चलाते रहे और सब पक जाए तब उसमें दही डाल दें और लगातार चलाते रहें फिर इसमें धनिया पत्ता, पुदीना पत्ती और एक कप पानी डालकर पकाएं
    करीब १० मिनट तक पकाएं और फिर इसमें भिंडी को डाल दें और करीब ७-८ मिनट तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें

  6. 6

    अब सब्जी को एक बाउल में निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes