गुड़ के कत (gur ke kat recipe in Hindi)

Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994

#2022#w7

शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 लोग
  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1/2 कटोरी बेसन
  3. 1/2 कटोरी पिसी हुई शक्कर
  4. 200 ग्राम गुड़
  5. 250ग्राम घी
  6. 4 चम्मच तेल मोयन के लिए
  7. आवश्यक्तानुसारपानी आटा गूंथने के लिए
  8. 15 काजू
  9. 15 बादाम
  10. 15 किशमिश

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गेहूं का आटा और बेसन ले |एक कढ़ाई में तेल को गर्म करके तेल को गेहूं के आटे और बेसन में मिला दे| तेल के अच्छे से मिक्स करने पर पानी से इस मिश्रण को अच्छे से गूथ लें|

  2. 2

    इस मिश्रण को अच्छे से गूथने के बाद, एक कढ़ाई में घी लेकर घी को गर्म करें और इस मिश्रण के मुठिया बना बना कर उसे तल ले|तलने के बाद उसे ठंडा होने के लिए रख दें और फिर उसे मिक्सी में बिल्कुल बारीक पीस लें| बारीक पीस लेने के बाद मिश्रण को छलनी से छान ले|

  3. 3

    मुठिया वाले घी में गुड़ डाल दें और गुड़ पिघल जाने पर उसे एक तार की चाशनी बना लें|अब उस चाशनी में धीरे धीरे जो मिश्रण बनाया था उसको डाल दें और धीरे-धीरे हिलाते रहे,जब गुड उस मिश्रण में अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसमें काजू, बादाम,किशमिश काट कर डाल दें|जब यह मिश्रण कढ़ाई छोड़ने लगे तो इसे गैस से नीचे उतार ले| फिर एक प्लेट में घी लगाकर उस पर इस मिश्रण को डाल दें और ऊपर से पिसी हुई शक्कर लगा दे|

  4. 4

    अब उसको चौकोर चौकोर पीस में काट लें और सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
पर

Similar Recipes