पनीर मिक्स सब्ज़ी (paneer mix sabzi recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 लोग
  1. 100 ग्रामगोभी
  2. 50 ग्राममटर
  3. 2 छोटे आलू
  4. 75 ग्राम पनीर
  5. 4 टमाटर का पेस्ट
  6. 2 इंच अदरक
  7. 1 हरी मिर्च
  8. 1 छोटा प्याज़
  9. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच देगी मिर्च
  11. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 2-3 लॉंग ओर काली मिर्च
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 3 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्ज़ी को धोकर काटकर उनको नमक के पानी में उबाला बहुत नही उबालना है उसके बाद छानकर अलग रखते है

  2. 2

    अब मैंने टमाटर अदरक हरी मिर्च का पेस्ट बनाया उसके बाद एक कढ़ाईं में तेल डालकर उसको गरम करके उसमें जीरा को तड़काकर प्याज़ को भूना भून जाने के बाद उसमें सभी मसालों को डालकर धीमी आँच पर भूना

  3. 3

    उसके बाद टमाटर का पेस्ट डालकर उसको तेल छोड़ने तक भूना फिर उबली सब्ज़ी को डालकर उसमें कच्चा पनीर डालते है इस तरह सब्ज़ी में बहुत स्वाद आता है नमक का ध्यान रखना है क्योंकि सब्ज़ी उबालते समय भी डाला था थोड़ा सा गरम पानी डालकर पाँच मिनट पकाते है गरम चावल रोटी के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes