तवा चीनी पराठा (Tawa Chini Paratha recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#rg2
चीनी का पराठा खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. हमारे बचपन में हम लोगो ने बहुत खाया है ये पराठा. स्कूल में टिफिन बौक्स में मम्मी देतीं थी. आज भी चीनी पराठा बच्चों की फेवरेट होती हैं. आज भी टिफिन बौक्स में बच्चे चीनी पराठा ले जाते हैं. अभी तो सभी स्कूल बंद हैं तो ये पराठा भी नहीं बनता था.आज बहुत दिनों पे बनाया ये पराठा तो बचपन की याद आ गई. घर के सभी बच्चे भी खुश हो गए. सभी ने बहुत ही पसंद से खाया ये चीनी पराठा. ये पराठा बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.और बहुत ही कम सामग्री के साथ.

तवा चीनी पराठा (Tawa Chini Paratha recipe in hindi)

#rg2
चीनी का पराठा खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. हमारे बचपन में हम लोगो ने बहुत खाया है ये पराठा. स्कूल में टिफिन बौक्स में मम्मी देतीं थी. आज भी चीनी पराठा बच्चों की फेवरेट होती हैं. आज भी टिफिन बौक्स में बच्चे चीनी पराठा ले जाते हैं. अभी तो सभी स्कूल बंद हैं तो ये पराठा भी नहीं बनता था.आज बहुत दिनों पे बनाया ये पराठा तो बचपन की याद आ गई. घर के सभी बच्चे भी खुश हो गए. सभी ने बहुत ही पसंद से खाया ये चीनी पराठा. ये पराठा बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.और बहुत ही कम सामग्री के साथ.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोगेहूं का आटा
  2. 50 ग्रामचीनी
  3. 4-5 चमचतेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आटे का डो तैयार कर लेंगे और उसका लोई बना लेंगे.अब उस लोई में चीनी डाल कर उसे बंद कर लेंगे.

  2. 2

    सभी लोई में हम चीनी भर कर तैयार कर लेंगे.अब गैस में तवा डाल कर र्गम कर लेंगे.और उस लोई को बेलन से थोड़ा बेल लेंगे.

  3. 3

    अब उसे तवा पे डाल कर पकने देंगे. जब एक साईड पक जाए तो उसे पलट देंगे और चमचे से दोनों तरफ तेल लगा कर उलट पलट कर दोनों तरफ चिती आने तक पका लेंगे. सभी चीनी पराठे हम ईसी तरह बना कर तैयार कर लेंगे.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि तवा चीनी पराठे जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है. और बच्चों को तो बहुत ही जयादा पसंद आतें है.

  5. 5
  6. 6

    ईसे गरम गरम र्सव करें. जब भी कूछ मीठा खाने का मन करें तो हम ईसे बना कर खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes