चावल के आटे के अप्पे (chawal ke atte ke appe recipe in Hindi)

Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori

#rg2
बहुत ही टेस्टी और कम समय में बनने वाला टेस्टी नाश्ता जो सभी को बहुत पसंद आता है। तो आए हम इसे बनाते हैं।

चावल के आटे के अप्पे (chawal ke atte ke appe recipe in Hindi)

#rg2
बहुत ही टेस्टी और कम समय में बनने वाला टेस्टी नाश्ता जो सभी को बहुत पसंद आता है। तो आए हम इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से20मिनट
4से 5लोग
  1. 11/2 कटोरीचावल का आटा
  2. 1/2 कटोरीसूजी
  3. 1/2 कटोरीताजा दही
  4. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  5. 1गाजर कसा हुआ
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यक्तानुसारहरा धनिया
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतेल
  10. 10करी पत्ता कटा हुआ
  11. 1 चम्मचईनो फ्रूट साल्ट

कुकिंग निर्देश

15 से20मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एक साथ रख लें। एक बाउल में चावल का आटा, सूजी,दही, और नमक डाल दें। अब सभी को मिक्स करें और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर गाड़ा घोल तैयार कर लें। इसे 10 मिनट तक ढक दें।

  2. 2

    अब सभी सामग्री को घोल में डालें और मिक्स करें। और ईनो फ्रूट साल्ट डाले और मिक्स करें।
    अब अप्पे पैन को गर्म करें और इसमें थोड़ा थोड़ा सा तेल डाले और मोल्ड में एक एक चम्मच बैटर को डाल दें। और ढक्कन लगाकर 2मिनट पकने दें।

  3. 3

    चम्मच से पलट कर दोनो साइड से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और चटनी के साथ सर्व करें। टेस्टी अप्पे बन कर तैयार है।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori
पर

Similar Recipes