गुड़ वाली तिल चिक्की (gur wali til tikki recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#2022 #rg2 #पैन
तिल और गुड़ से बनने वाले अन्य कई पकवानों की तरह यह चिक्की भी खूब पसंद की जाती है. महाराष्ट्र और गुजरात में इसे मकर संक्रांति के मौके पर खासतौर पर बनाया जाता है.और हमारे घर के परंरानुसार भी बनाए जाते हैं।

गुड़ वाली तिल चिक्की (gur wali til tikki recipe in Hindi)

#2022 #rg2 #पैन
तिल और गुड़ से बनने वाले अन्य कई पकवानों की तरह यह चिक्की भी खूब पसंद की जाती है. महाराष्ट्र और गुजरात में इसे मकर संक्रांति के मौके पर खासतौर पर बनाया जाता है.और हमारे घर के परंरानुसार भी बनाए जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४० मिनिट
३-५ लोग
  1. 1- कप तिल
  2. 1- कप गुड़
  3. 1- बड़ा चम्मच घी
  4. 2- बड़े चम्मच पिसी हुए नारियल

कुकिंग निर्देश

३०-४० मिनिट
  1. 1

    एक पैन में तिल, और मूंगफली को अलग-अलग भून लें. तिल अच्छे सुनहरे होने चाहिए. जबकि बाकी को आप हल्का भूनें.एक पैन में तिल, नारियल और मूंगफली को अलग-अलग भून लें. तिल अच्छे सुनहरे होने चाहिए. जबकि बाकी को आप हल्का भूनें.इनको अलग-अलग बर्तन में डालकर रख दें.

  2. 2

    एक पैन में कुतरा हुआ गुड़ लें और इसमें थोड़ा घी डालकर गर्म कर लें. गुड़ पिघलना शुरू कर देगा. इसे गाढ़ा होने तक गर्म करें.
    - यह सही तरह गाढ़ा हो गया है, यह परखने के लिए इसकी एक बूँदएक गिलास में पानी लेकर इसमें टपकाएं. अगर इसमें से आवाज आएगी तो इसका मतलब के अगले स्टेप के लिए गुड़ तैयार हो गया है.

  3. 3

    आंच कम करके इसमें भुने हुए तिल, नारियल और मूंगफली मिलाएं. तुरंत गैस कर दें और सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं.
    - जिस बड़े बर्तन पर आपने घी लगाया है, उस पर यह मिश्रण तुरंत पलट दें. देर करने पर यह सख्त हो जाएगा, इसलिए आपको इसमें फुर्ती से करने होगी

  4. 4

    अब बेलन या स्पचुला की मदद से इसे थोड़ा बेल लें या पूरे थाली में अच्छे से फैला दे और ठंडा होने से पहले चाकू से चौकोर या अपने टुकड़ों में काट लें.
    - ठंडा होने पर डिब्बे में भर लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes