रागी पिज़्ज़ा

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

बच्चों बड़ो सभी की मनपसंद पिज़्ज़ा
रागी यह एक सुपर ग्रैन है इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जिससे हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं और यह पचने में भी हल्का है इसमें मैंने ढेर सारी सब्जियां भी डाली है जिससे इसके बेनिफिट्स और बढ़ जाते हैं यह डायबिटीज के पेशेंट के लिए भी बहुत अच्छा है
#MM
#रागी पिज़्ज़ा

रागी पिज़्ज़ा

बच्चों बड़ो सभी की मनपसंद पिज़्ज़ा
रागी यह एक सुपर ग्रैन है इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जिससे हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं और यह पचने में भी हल्का है इसमें मैंने ढेर सारी सब्जियां भी डाली है जिससे इसके बेनिफिट्स और बढ़ जाते हैं यह डायबिटीज के पेशेंट के लिए भी बहुत अच्छा है
#MM
#रागी पिज़्ज़ा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
दो पिज़्ज़ा
  1. 1 कपरागी का आटा
  2. 4 चम्मचज्वारी का आटा
  3. 1 कपकटी हुई मिक्स सब्जियां सफेद प्याज़ लाल पीली हरी शिमला मिर्च टमाटर इत्यादि
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 1/2 चम्मचओरिगैनो
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचतेल या बटर
  9. 1 चम्मचदही
  10. 2 चम्मचमेयोनीज़
  11. 2 चम्मचटोमेटो केचअप

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    तीन चौथाई कप पानी में आधा चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डालकर इसे गर्म करें मिक्सिंग बाउल में रागी और ज्वारी का आटा लेंगे

  2. 2

    इसमें एक चम्मच दही डालेंगे हाथों से अच्छे से मिलाकर फिर इसमें गर्म पानी डालकर मिलाते जाएं 10 मिनट तक इस ढक कर रख दे

  3. 3

    नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा तेल ब्रश से लगाए फिर इसके ऊपर हाथों से रागी के आटे को दबाते हुए गोल आकार में डाल दे और फोर्क की सहायता से प्रीक करें

  4. 4

    धीमी आंच पर ढक्कन लगाकर दोनों तरफ से 5 मिनट तक सेंक ले

  5. 5

    सारी सब्जियों के छोटे चौकोंन टुकड़े कर ले चीज़ को कद्दूकस कर ले अब सिके हुए पिज़्ज़ा बेस पर मेयोनेज़ और टोमेटो केचप डालकर अच्छे से स्प्रेड करें

  6. 6

    इसके ऊपर चीज़ डालें ओरिगैनो चिली फ्लेक्सकाली मिर्च और थोड़ा सा नमक छिड़क दे सभी सब्जियां डालें

  7. 7

    फिर से ढक कर चीज़ मेल्ट और नीचे से क्रिस्पी होने तक पकाए

  8. 8

    पिज़्ज़ा कटर से मनपसंद आकार में कट कर ले गरमा गरम स्वादिष्ट वेज चीज़ रागी पिज़्ज़ा सर्व करें

  9. 9

    यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बना है और क्रिस्पी भी है यह इटालियन पिज़्ज़ा का देसी वर्जन है जो स्वादिष्ट तो है ही हेल्दी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes