प्याज टमाटर की चटनी(pyaz tamatar ki chutney recipe in hindi)

Manan Mishra
Manan Mishra @cook_33957931
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6-8 सर्विंग
  1. 3प्याज़ (बड़े आकार की)
  2. 5,6लहसुन कली
  3. 1 चम्मचचना दाल
  4. 1 चम्मचधुली उड़द दाल
  5. 4,5सूखी लाल मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचदेगी मिर्च
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचराई
  10. 1 चम्मचइमली पल्प

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    प्याज को स्लाइस में काट लें।लहसुन छील लें। दोनों दालों को कपड़े से साफ कर लें।कढ़ाई में तेल डाल कर एक एक कर के चना दाल, उड़द दाल, लहसुन, प्याज,सूखी लाल मिर्च डाल कर भूनें।नमक डाल कर थोड़ा गला ले।

  2. 2

    ठंडा कर के मिक्सि में पेस्ट बना लें। थोड़ा सा पानी भी डाल सकते है।कढ़ाई में फिर से तेल डालें और उसमें राई ड़ालें चटकने पर देगी मिर्च डालें थोड़ा पानी डालें।

  3. 3

    कढ़ाई में फिर प्याज़ का पेस्ट डाले।तज्ड पानी डाल कर तेल छोड़ने तक पकायें। इमली का पल्प ड़ालें।प्याज की चटपटी चटनी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manan Mishra
Manan Mishra @cook_33957931
पर

Similar Recipes