तिरंगा चावल (Tiranga Chawal recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#RP
तिरंगी रेसिपीज
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सबको पसंद आनेवाले स्वदिष्ट और पौष्टिक तीन रंग के चावल बनाए।

तिरंगा चावल (Tiranga Chawal recipe in Hindi)

#RP
तिरंगी रेसिपीज
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सबको पसंद आनेवाले स्वदिष्ट और पौष्टिक तीन रंग के चावल बनाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1/2कप चावल
  2. आवश्यकता अनुसार हरे चावल के लिए
  3. 1/2कप पालक के पत्ते
  4. 1 चम्मच पुदीने के पत्ते
  5. 1/4कप हरा धनिया
  6. 1हरी मिर्च
  7. 2कली लहसुन
  8. 1/8 छोटा चम्मच नमक
  9. 1/2 छोटा प्याज लंबा कटा हुआ
  10. 1 छोटा चम्मच तेल
  11. सफेद चावल के लिए
  12. 1/4कप कटी हुई पत्ता गोभी
  13. 1/8 छोटा चम्मच नमक
  14. 2छोटे चम्मच तेल
  15. ऑरेंज चावल के लिए*
  16. 2छोटे टमाटर की प्युरी
  17. 1/2 छोटा चम्मच लहसुन लाल मिर्च का मसाला
  18. 1/8 छोटाचम्मच नमक
  19. 1/8 छोटा चम्मच पावभाजी मसाला
  20. 1चुटकी हल्दी
  21. 1/2 छोटाप्याज लंबा कटा हुआ
  22. 1 छोटा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    चावल को 20 मिनिट भिगो कर नमक, नींबू के रस की दो बूंद, दो बूँदतेल डालके, उबाल के, ठंडे करके, तीन हिस्से कर ले।

  2. 2

    हरे चावल के लिए मिक्सी के जार में ब्लांच की हुई पालक, पुदीना, हरा धनिया, हरी मिर्च, लहसुन और नमक डालके पीस ले।

  3. 3

    अब कड़ाई में 1 छोटा चम्मच तेल गरम करने रखें। उसमे प्याज़ डालके भून ले। अब पालक की प्युरी डालके पानी सूखने तक भूनें। अब चावल का एक हिस्सा डालके मिला ले।

  4. 4

    सफेद चावल के लिए 2 छोटे चम्मच तेल गरम करने रखें। उसमे पत्ता गोभी और नमक डालके मिला ले। अब चावल का दूसरा हिस्सा मिला ले।

  5. 5

    ऑरेंज चावल के लिए कड़ाई में 1 छोटा चम्मच तेल डाले। अब प्याज़ डालकर भूने। अब लहसुन लाल मिर्च का मसाला डालके भूने। अब टमाटर की प्युरी, नमक और हल्दी डालकर टमाटर का पानी सूखने तक भूनें। अब पावभाजी मसाला डालकर चावल का तीसरा हिस्सा डालके मिला ले।

  6. 6

    अब एक मोल्ड में तेल लगाके तीन रंग के चावल की लेयर कर ले। एक प्लेट में मोल्ड को उल्टा करके चावल पलट ले। अब सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes