तिरंगा चटनी(tiranga chutney recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#JAN #w4
गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर मैंने बनाया है डोसा और इडली साथ बनाई है तिरंगा चटनी
आप सभी को गणतंत्र दिवस अग्रिम बधाई 🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

तिरंगा चटनी(tiranga chutney recipe in hindi)

#JAN #w4
गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर मैंने बनाया है डोसा और इडली साथ बनाई है तिरंगा चटनी
आप सभी को गणतंत्र दिवस अग्रिम बधाई 🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. केसरिया चटनी (टमाटर की चटनी) के लिए
  2. 4टमाटर
  3. 4-5कली लहसुन की
  4. 3साबुत लाल मिर्च
  5. 5-6करी पत्ता
  6. 1 चम्मचतेल
  7. 2 चम्मचभून चना
  8. नमक स्वादानुसार
  9. सफेद चटनी (नारियल की चटनी) के लिए
  10. 1/2 कपकच्चा नारियल बारीक कटा हुआ
  11. 1हरी मिर्च
  12. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  13. 1 चम्मचभून चना
  14. 1/2 टी स्पूनजीरा
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 4-5करी पत्ता
  17. 1/2 कपदही
  18. हरी चटनी (धनिया मिर्च की चटनी) के लिए
  19. 1 कपधनिया पत्ती
  20. 3हरी मिर्च
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 1/2 टी स्पूनजीरा
  23. 1/2 टी स्पूनसाबुत धनिया
  24. 2 चम्मचमूंगफली
  25. 2 चम्मचदही
  26. सभी चटनी में तड़का लगने के लिए
  27. 2 चम्मचतेल
  28. 1/2 टी स्पूनराई
  29. 1/2 टी स्पूनसफेद तिल
  30. 1चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर की चटनी बनाने के लिए पैन में तेल गर्म करें और फिर इसमे लहसुन, करी पत्ता लाल मिर्च को भूने । अब इसमे कटे हुए टमाटर मिलाएं और फिर नमक और भूना चना मिलाएं ।

  2. 2

    टमाटर को गलने तक पकाए और फिर गैस बंद कर दे । इसे ठंडा होने दे और ठंडा होने पर पीस टमाटर की चटनी तैयार है ।

  3. 3

    नारियल की चटनी के लिए कटे हुए नारियल को थोड़ा सा पानी मिला कर पीस लें और इसमें सभी सामग्री, धनिया, हरी मिर्च को, चना,नमक मिला कर पीस लें ।

  4. 4

    अब इसमे दही मिला ले और अच्छी तरह से मिक्स कर ले । नारियल की चटनी तैयार है ।

  5. 5

    धनिया चटनी के लिए धनिया पत्ती और हरी मिर्च को कट ले साथ ही जीरा, नमक, मूंगफली मिला कर पीस ले फिर इसमे दही मिला कर पीसे । हरी चटनी तैयार है ।

  6. 6

    सभी चटनी तैयार है अब इसमे तड़का लगने के लिए पैन में तेल गर्म कर इसमें राई,तिल चटकये और हींग मिला कर सभी चटनी में तड़का लगाए ।

  7. 7

    चटपटी चटनी तैयार है इसे डोसा, इडली के साथ परोसें ।

  8. 8

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes