पाव भाजी मसाला आलू मटर सैंडविच(गैस टोस्टर में बना हुआ)

Sneha jha
Sneha jha @Namami290619

#rg4
यह सैंडविच मैंने गैस टोस्टर में बनाया है।इसकी भरावन में मैंने आलू,मटर,प्याज़,पाव भाजी मसाला और कुछ मसालों और नमक को डालकर बनाया है।इसमें पाव भाजी मसाला डालने से यह और भी स्वादिष्ट लगती है खाने में।

पाव भाजी मसाला आलू मटर सैंडविच(गैस टोस्टर में बना हुआ)

#rg4
यह सैंडविच मैंने गैस टोस्टर में बनाया है।इसकी भरावन में मैंने आलू,मटर,प्याज़,पाव भाजी मसाला और कुछ मसालों और नमक को डालकर बनाया है।इसमें पाव भाजी मसाला डालने से यह और भी स्वादिष्ट लगती है खाने में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 सर्विंग
  1. 6-8ब्रेड स्लाइस
  2. 2बड़े आलू उबले हुए
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  5. 1/4 कटोरीउबला हुआ मटर
  6. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ती कटी हुई
  11. तेल/बटर पकाने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में भरावन की सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  2. 2

    ब्रेड स्लाइस के ऊपर आलू के मिश्रण को समानता से फैला दें और दूसरे ब्रेड स्लाइस से उपर से ढक दें।

  3. 3

    इसी प्रकार सारे सैंडविच तैयार कर लें।

  4. 4

    अब गैस टोस्टर पर तेल या बटर लगाकर सैंडविच रखकर गैस टोस्टर को अच्छी तरह बंद कर दें और धीमीं आँच पर दोनों तरफ से कुरकुरा होने तक पकाएं।

  5. 5

    पाव भाजी मसाला आलू मटर सैंडविच तैयार है।

  6. 6

    मनपसन्द चटनी या सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sneha jha
Sneha jha @Namami290619
पर
मुझे कुकिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है,खासकर के खाना बनाने के तरीके और अलग तरह के पकवान सीखने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes