शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आवश्यकतानुसारडोसे का बैटर बचा हुआ
  2. 2 चुटकीहरा रंग
  3. 2 चुटकीनारंगी रंग
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1/2 चम्मच राई जीरा मिक्स
  6. आवश्यकता के अनुसारकरी पत्ता हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बचे हुए डोसे के बैटर को तीन हिस्सों में कर ली अब एक कटोरी में हरा रंग और दूसरी कटोरे में नारंगी रंग डालकर अच्छी तरह मिक्स करके 10 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    ढोकला मेकर को तेल लगाकर चिकना कर ले और एक साइड से स्ट्रीमर को गर्म होने के लिए रख दें अब ढोकला मेकर में जैसा की चित्र में दिखाया जा रहा है सबसे पहले एक चम्मच हरा बैटर डालें अब सफेद बैटर डालें फिर नारंगी बैटर डालकर ऐसे ही लेयर वाई लेयर डालकर ढोकला तैयार कर ले

  3. 3
  4. 4

    अब एक टॉपिक से ढोकले में 8 लाइन बनाकर फूल का डिजाइन दे दे

  5. 5

    इस तिरंगे ढोकले को 15 से 20 मिनट तक स्टीम कर पकाले ढोकले ओपन 10 ठंडा होने के लिए रख दें

  6. 6

    तैयार है हमारा तिरंगा ढोकला

  7. 7

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें उसमें राई जीरा डालकर कड़ी पत्ता हरी मिर्च डालकर तड़का लगाएं

  8. 8

    और ढोकले के ऊपर करके को फैला कर तिरंगे ढोकले को इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes