स्टफड मशरुम (तीन रंगो मे) (stuffed mushroom recipe in Hindi)

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#jan #w4
#तिरंगी
#win
#week9
#मेरी winter रेसिपी
मेरे घर मे शाम की चाय पर गेस्ट आये पहले सें पत्ता था मैंने चिकन चीज़ नुग्गेट्स एयर फ्राईर मे रोस्ट की
ब्रेड रोल बनाये औऱ स्टफड मशरुम बनाये औऱ मूंग डाल हलवा मेरी पहले सें काफ़ी तैयारी थी ब्रेड रोल्स बन कर रखे आने के ऊपर तले उसी टाइम चिकन नुग्गेट्स एयर फ्राईर की जो के दोपहर को ही फ्रीज़र सें बाहर निकाल कर रख ली हलवा एक दिन पहले का बनाया हुआ था टाइम पे मिक्रोवे पे गर्म किया फटाफट एक तरफ एयरफ्राईर मे नुग्गेट्स रखे तेल गर्म कर ब्रेड रोल्स तलने शुरू किये एक तरफहाफ डन मशरुम को नुग्गेट्स केबाद मशरुम को एयरफ्राईर कर के शाम का गर्म गर्म नष्ता पेश किया फ्रिज मे आँवला धनिया की चटनी बनी हुई थी साथ मे सर्व की सर्दी मे ये सब कुछ गर्म खा कर बहुत अच्छा लगा मानो झटफट काम करने मे मज़ा भी आया औऱ खा कर सारे बहुत खुश हुए मेरी मेहनत सफल हुई.

स्टफड मशरुम (तीन रंगो मे) (stuffed mushroom recipe in Hindi)

#jan #w4
#तिरंगी
#win
#week9
#मेरी winter रेसिपी
मेरे घर मे शाम की चाय पर गेस्ट आये पहले सें पत्ता था मैंने चिकन चीज़ नुग्गेट्स एयर फ्राईर मे रोस्ट की
ब्रेड रोल बनाये औऱ स्टफड मशरुम बनाये औऱ मूंग डाल हलवा मेरी पहले सें काफ़ी तैयारी थी ब्रेड रोल्स बन कर रखे आने के ऊपर तले उसी टाइम चिकन नुग्गेट्स एयर फ्राईर की जो के दोपहर को ही फ्रीज़र सें बाहर निकाल कर रख ली हलवा एक दिन पहले का बनाया हुआ था टाइम पे मिक्रोवे पे गर्म किया फटाफट एक तरफ एयरफ्राईर मे नुग्गेट्स रखे तेल गर्म कर ब्रेड रोल्स तलने शुरू किये एक तरफहाफ डन मशरुम को नुग्गेट्स केबाद मशरुम को एयरफ्राईर कर के शाम का गर्म गर्म नष्ता पेश किया फ्रिज मे आँवला धनिया की चटनी बनी हुई थी साथ मे सर्व की सर्दी मे ये सब कुछ गर्म खा कर बहुत अच्छा लगा मानो झटफट काम करने मे मज़ा भी आया औऱ खा कर सारे बहुत खुश हुए मेरी मेहनत सफल हुई.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 सर्विंग
  1. 2 पैकेट मुसरूम्स ले उस मे सें बड़ी बड़ीमशरुम स्टफ करनो को निकाल ले औऱ साफ कर ले
  2. 12मशरुम बड़ी(सफ़ेद रंग)
  3. 3 चमचदही
  4. 2 चमचबेसन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चमचदेगी मिर्च
  7. चुटकीहल्दी पाउडर
  8. 1/2गाजर बारीक कटी(संत्री रंग)
  9. 1चीज़ क्यूब को बारीक़ काट ले
  10. 2 चुटकीकाली मिर्च
  11. 1 बड़ा चमच अमूल बटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैंने सब्जी मे मशरुम को व्हाइट रंग के लिए चुना कॉपीसीकम को हरे रंग के लिए गाजर को संत्री रंग के लिए चुना मानो तिरंगा स्टफड मशरुम बनाये

  2. 2

    कड़ाई मे बटर को मेल्ट करे उसमे गाजर औऱ मशरुम की डंडी बारीक कटी को 2 मिनट भुना तेज आंच पे फिर कॉपीसीकम को डाल कर एक मिनट सौंटे किये औऱ नमक औऱ काली मिर्च डाल कर गैस को बंद कर दिया औऱ चीज़ को मिलाया

  3. 3

    दूसरी साइड पे मैंने दही मे बेसन औऱ मसाले मिले कर उसमे बड़ी मशरुम को मरीनाते किया औऱ उसी दही मिक्सचर को पकाते समय कैरेट कॉपीसीकम मशरुम डंडी मे मिलाया औऱ एक मिनट भुना

  4. 4

    अब मरीनाते मशरुम की कैविटी मे बनाया मिक्सचर डाल कर फील किया औऱ त्वा पर थोड़ा तेल डाल कर दोनों तरफ सें फ्राई किया औऱ सर्विग टाइम एयरफ्राईर मे गर्म किया तैयार है स्टफड मशरुम परोसने के लिए आ जाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes