सांबर वडा(samber vada recipe in hindi)

Gorvi tyagi
Gorvi tyagi @Gorvityagi
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 लोग
  1. 1 कपउड़द की दाल,
  2. 1 चम्मचबारीक कटी अदरक,
  3. 2हरी मिर्ची बारीक कटी,
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचसाबुत धनिया,
  6. 1 चम्मचउड़द और चने की दाल,
  7. 1/2 चम्मचमेथी दाना,
  8. 1/2 चम्मचजीरा,
  9. 3साबुत लाल मिर्च।
  10. 2 कपअरहर की दाल,
  11. 11/2 कपसब्जियां (घिया, कद्दू, टमाटर, बीन्स
  12. 2 चम्मचइमली का गूदा,
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  14. 1प्याज,
  15. 1 चुटकीभर हींग
  16. 7-8करी पत्ते,
  17. 1/2 चम्मचसरसों के दाने

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    दाल को 1-2 घंटे भिगोये ओर फिर थोड़ा-सा पानी डालते हुए पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अदरक, हरी मिर्च और नमक पेस्ट में मिला दें। एक कड़ाही में तेल गर्म करें। पेस्ट के गोलाकार वड़े बनाएं बीच में छेद कर दें और सुनहरा होने तक धीमी आंच पर तल लें।

  2. 2

    सांबर पाउडर की सभी सामग्री तवे पर डालकर भून लें और ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें। अरहर की दाल में सभी कटी हुई सब्जियां, सांबर पाउडर, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर कुकर में 1 सीटी लगा दें।

  3. 3

    जब दाल गल जाये तो उसमें इमली का पानी डालकर 2 मिनट तक उबाल लें। अब एक फ्राइंग पैन में तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाये तो उसमें छौंक की सभी सामग्री डालकर भून लें और सांबर में डाल दें गर्मागर्म सांबर वड़ों के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gorvi tyagi
Gorvi tyagi @Gorvityagi
पर

Similar Recipes