इटली सांबर(Idli samber recipe in hindi)

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa

#np2
dinner

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
6लोग
  1. 1गिलास उड़द दाल
  2. 2गिलास चावल
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चुटकीमीठा सोडा
  5. 1 कपअरहर दाल
  6. 1कप,,मसूर दाल
  7. आवश्यकतानुसार सब्जी----सहजन, लौकी,गाजर, टमाटर,बिनस, बैंगन
  8. तडका के लिए---
  9. आवश्यकतानुसारहींग
  10. ,कड़ी पत्ता6-7
  11. , हरी मिर्च3-4
  12. 1 छोटी चम्मचमेथी,
  13. 1 छोटा चम्मचजीरा,
  14. 1 चम्मचउड़द दाल,
  15. 1 चम्मचसरसों
  16. 2लाल मिर्च खड़ा,
  17. 1 कपइमली का रस
  18. 1 चम्मचचीनी,
  19. आवश्यकतानुसारतेल
  20. 1 चम्मचहल्दी पाउडर,
  21. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर,
  22. स्वादानुसारसांबर मसाला,

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक गिलास उड़द दाल और दो गिलास चावल को रात भर के लिए भिगो दें सुबह उसे पानी से निकालकर मिक्सी के जार में डालकर पीस लें और बैटर तैयार कर ले |

  2. 2

    अब इटली के बैटर में नमक और एक चुटकी मीठा सोडा डालें इससे हमारे इटली नरम और मुलायम होगी और इसको चार-पांच घंटे के लिए छोड़ दें,इडली स्टैंड में तेल घसे,और वेटर को उसमें डालें डाल कर अपने इसलिए स्टैंड को ढक दें और ढकने के बाद 20 मिनट तक छोड़ दें हमारी इटली फूली फूली और पक कर तैयार हो गई है |

  3. 3

    अब सांबर बनाने के लिए सारी सब्जी को धोकर काट लें और सारे मसाले को इकट्ठे कर ले |

  4. 4

    कुकर में दाल रखें, अब एक कटोरा में करके इसमें सारे कटे हुए वेजिटेबल को भी रख दे दाल के साथ साथ वह भी पक जाएगी, अब कुकर का ढक्कन को लगा दे और तीन सिटी लगने के बाद गैस बंद कर दें |

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल डालें उसमें हींग डालें मेथी, सरसों, उड़द दाल, 1 मिनट के लिए भुने अब इसमें कड़ी पत्ता लाल मिर्च और सारे मसाले को ऐड करके दो 3 मिनट के लिए भुनते रहें, अब इसमें अपनी पक्की हुई सब्जी ऐड करें ऐड करने के बाद उसे अच्छी तरह से भूनने और दाल को मिक्स करें अब इसमें चीनी और इमली का रस मिलाएं, इसको अच्छी तरह से उबाले और धनिया पत्ता डालकर गैस ऑफ कर दे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes