शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4लोग
  1. 2 कपउड़द दाल
  2. स्वाद अनुसारनमक, जीरा, हींग हरा धनिया करी पत्ता हरी मिर्च
  3. आवश्यकतानुसारसांबर के लिए अरहर की दाल
  4. 1कप बैंगन आलू मूली
  5. 1कद्दू टमाटर प्याज
  6. आवश्यकतानुसारनमक हल्दी मिर्ची सांबर मसाला
  7. आवश्यकतानुसारकड़ी पत्ता , राई , लाल सूखी मिर्च

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले धुली हुई उड़द दाल लेंगे उसे अच्छे से धोकर 8 से 10 घंटे हम भिगो कर रखेंगे फिर उसका पेस्ट बना लेंगे उड़द दाल की पेस्ट में सारे सूखे मसाले डाल देंगे.

  2. 2

    दाल में सारे मसाले अच्छे से फेट कर उसके बड़े बना लेंगे बड़े बनाते समय उंगली गीली कर के बीच में एक छेद बनाएंगे अब कड़ाही में गर्म तेल में तलने के लिए डाल देंगे और सुनहरा होने तक तलेंगे. गरमा गरम बड़े तैयार.

  3. 3

    अब सांबर बनाने के लिए एक कप अरहर की दाल देंगे उसे अच्छे से धो कर 5 से 10 मिनट भिगोकर के रखेंगे फिर उसमें हम डालेंगे नमक और हल्दी.

  4. 4

    अब हम सारी सब्जियां कट कर लेंगे और उसे दो चम्मच तेल गरम करके फ्राई करेंगे और सूखे मसाले नमक हल्दी मिर्च और सांबर मसाला डालेंगे और 2 से 3 मिनट के लिए तक पकाएंगे आपकी भी सारी सब्जियों को डालेंगे और टमाटर डालेंगे एक टमाटर डालेंगे और दाल के साथ पांच सिटी बजाएंगे

  5. 5

    तड़के के लिए एक कड़ाही लेंगे उसमें दो चम्मच तेल गरम करेंगे करी पत्ता राइ दो से तीन सूखी लाल मिर्च, हींग डालेंगे अब सांबर को इस तड़के में डाल देंगे अब इसमें हम इमली का पल्प डालेंगे और 2 से 3 मिनट तक उबाल आने देंगे अब इसमें हम हरा धनिया डालेंगे और गरमा गरम सांबर तैयार.

  6. 6

    अब बड़े को गरमा गरम सांबर में डालेंगे और परोसने के लिए तैयार.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
कीर्ति दीवान
पर
कोवाया गुजरात
मुझे कुकिंग करना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes