खोया रोल (khoya roll recipe in Hindi)

Heena Mahajan
Heena Mahajan @cook_33738458

खोया रोल (khoya roll recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
१/२ किलो
  1. 300 ग्राममावा
  2. 100 ग्रामपीसी चीनी
  3. 30 ग्रामसफेद तिल
  4. 20 ग्राममूंगफली के दाने
  5. 1 चुटकीकेसरी रंग
  6. 3-4लम्बे कटे पिस्ता

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मावा ले और उसमे पीसी चीनी मिला ले. और मैश कर ले सख्त आटे की तरह.

  2. 2

    फिर हम तिल, मूंगफली को बारीक़ पीस लेंगे. पीसने के बाद उसमे थोड़ा केसरी रंग और थोड़ा मीठा मावा लेंगे चारो को मिला लेंगे. फिर सफेद मावे के पेड़े लेंगे और हाथ पर पेड़े को फैला लेंगे और जो केसरी रंग के गोले को उसके अंदर रख कर चारो और से ढक लेंगे. सारे ऐसे ही तैयार कर लेंगे.

  3. 3

    फिर हम पेड़े को लम्बी बेलनाकार पाइप की शेप देंगे. और थोड़े से सफेद तिल भी लपेट देंगे. इसी तरह सारे तैयार करने के बाद हम 15-20मिनट रेस्ट के लिए छोड़ देंगे.

  4. 4

    फिर थोड़ी देर बाद हम इन्हे तेज चाकू से काट लेंगे.ऊपर से कटे पिस्ता भी लगा देंगे. और मावा केसर रोल तैयार. ये खाने बहुत ही लाजवाब होते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Heena Mahajan
Heena Mahajan @cook_33738458
पर

कमैंट्स

Similar Recipes