मूंग दाल (moong dal recipe in Hindi)

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी मूंग की दाल (पीली)
  2. 4लहसुन की कली
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1/4 चम्मचहल्दी
  6. 2चुटकी हींग
  7. 5कडीपत्ता के पान
  8. 1/4 कटोरीहरा धनिया
  9. स्वादानुसारनमक दानुसार
  10. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग दाल को धो कर उबाल लें और घोंट लें उस में हल्दी और नमक, पानी जरुरत के हिसाब से डालें मिला लें । तडका पेन को आंच पर रखेउस में तेल डालें लहसुन की कली के टुकड़े करके डालें थोड़ा बदामी होने दें अब उस में जीरा,

  2. 2

    2 हरी मिर्च लंबी काट कर डालें फिर उस में हींग डालें सभी को अच्छी तरह से भूनें और तडका तैयार करें । तडके को दाल में डालें अच्छे से मिला लें और हरा धनिया, कडीपत्ता के पान डालें मिक्स करें फिर से आंच पर उबालें दाल उबल जाएँ तो स्टोव बंद कर दें और चावल के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
पर

Similar Recipes