क्रीमी पनीर बटर मसाला (creamy paneer butter masala recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hrs 30 min
4-5 सर्विंग
  1. 400 ग्रामपनीर
  2. 1 टुकड़ाअदरक
  3. 8-10लहसुन की कली
  4. 3 चम्मचसाबुत ज़ीरा
  5. 2प्याज़
  6. 8-10काजू
  7. 8-10आलमंड
  8. आवश्कतानुसार मक्खन
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1 चम्मच चीनी
  11. 2 चम्मचधनिया ज़ीरा पाउडर
  12. 5-6हरी मिर्च
  13. 3आलू मिडियम साइज़
  14. 3-4 चम्मचमलाई
  15. आवश्यकतानुसारतेल
  16. 3-5सूखी लाल मिर्च
  17. आवश्यकता अनुसार मक्खन

कुकिंग निर्देश

1 hrs 30 min
  1. 1

    पनीर को छोटे छोटे चौकोन सेप में काट लें ।आलू को भी चौकोन सेप में काट लें हरी मिर्च को बारीक काट लें ।अदरक प्याज़ लहसुन २ टेबलस्पून ज़ीरा,आलमंड और काजू को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पेस्ट बना लें ।

  2. 2

    कड़ाई में ४-५ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म होने पनीर को डालकर हल्की फ़्राई कर लें अब एक कटोरी में डालें ।कड़ाई में सूखी लाल मिर्च डालकर आलू डाल दें फिर फ़्राई कर लें हरी मिर्च को डालकर फ़्राई कर लें ।

  3. 3

    अब ४ टेबलस्पून पीसी हुई मसाले के पेस्ट डाल दें ।२ टेबलस्पून धनिया ज़ीरा पाउडर १ १/२ चम्मच नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर धीमी आँच पर पकने दें ।

  4. 4

    आलू और मसाला पक जाने पर मलाई को डाल दें और ग्रेवी के साथ मिला लें ।अब १ टेबलस्पून मक्खन डालकर गर्म सर्व करें ।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes