बटर पनीर मसाला (Butter paneer masala recipe in Hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra

#goldenapron3
#week25
#Satvik
बटर पनीर मसाला "को आज मेने सात्विक तरीके से बिना प्याज,लहसुन ओर अदरक के बनाया है जो स्वाद में बहुत लाजवाब है ओर कम मसाले से बनी है .. गरमा गर्म रोटी के साथ बिना प्याज़ लहसुन से बनी बटर पनीर मसाला सब्जी का मज़ा ले

बटर पनीर मसाला (Butter paneer masala recipe in Hindi)

#goldenapron3
#week25
#Satvik
बटर पनीर मसाला "को आज मेने सात्विक तरीके से बिना प्याज,लहसुन ओर अदरक के बनाया है जो स्वाद में बहुत लाजवाब है ओर कम मसाले से बनी है .. गरमा गर्म रोटी के साथ बिना प्याज़ लहसुन से बनी बटर पनीर मसाला सब्जी का मज़ा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनीट
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 3टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2 बड़े चम्मचकाजू पेस्ट
  5. 1/2 कपदूध
  6. 1 बड़ा चम्मचमलाई
  7. 1सूखी लाल मिर्च
  8. 1 छोटा चम्मचजीरा
  9. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचचीनी
  13. 2हरी इलायची
  14. 1 छोटा टुकड़ा दालचिनी
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2 चम्मचतेल
  17. 2 बड़े चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनीट
  1. 1

    पनीर को चौकोर पीस में काट ले

  2. 2

    अब एक पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करे फिर जीरा हरीइलायची ओर दालचिनी डाल कर भुने फिर सूखी लालमिर्च,कटे टमाटर डाल कर 4-5 मिनीट तक पकाये टमाटर थोड़े गल जाने पर गैस बद कर दे ओर मिक्सर में पिस कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    अब पैन में तेल ओर बटर गर्म करे कटी हरीमिर्च डाले ओर टमाटर का जो पेस्ट बनाया था उसे छान ले फिर पैन में डाले ओर भुने

  4. 4

    अब हल्दी,लालमिर्च पाउडर,धनिया पाउडर डाले ओर भुने

  5. 5

    अब काजू का पेस्ट डाले ओर मलाई डाले ओर कम आँच पर भूने

  6. 6

    अब पनीर ओर नमक डाले अच्छे से मिक्स करे फिर दूध डाले ओर चलाये

  7. 7

    अब कसूरी मेथी ओर चीनी डाले ओर कम आँच पर 3-4 मिनीट तक ओर पकाये देखे किनारे से तेल छूटने लगा है अब गैस बन्द कर दे

  8. 8

    बटर पनीर मसाला तैयार है

  9. 9

    हरे धनिये से गर्मिश करे ओर गरमा गर्म रोटी के साथ सर्व करे

  10. 10

    (टमाटर की पेस्ट को छान कर डालने से एक तो टमाटर औरइलायची के छिलके भी निकल जाते है और ग्रेवी स्मूथ ओर क्रीमी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra
पर

Similar Recipes