पाव भाजी (Pav Bhaji Recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#FM1
#mereliye
मुझे पाव भाजी बहुत पसंद है इसलिए मैं इसे ज़्यादातर बनाती हूँ मेरे बच्चे को भी पावभाजी बहुत पसंद है आज मैं आपलोगो को मेरी मनपसंद पावभाजी की रेसिपी शेयर करती हूँ ।आप सब भी ज़रूर कोसिस करना

पाव भाजी (Pav Bhaji Recipe in Hindi)

#FM1
#mereliye
मुझे पाव भाजी बहुत पसंद है इसलिए मैं इसे ज़्यादातर बनाती हूँ मेरे बच्चे को भी पावभाजी बहुत पसंद है आज मैं आपलोगो को मेरी मनपसंद पावभाजी की रेसिपी शेयर करती हूँ ।आप सब भी ज़रूर कोसिस करना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
५-६
  1. 2 कपहरी मटर
  2. 3आलू बड़ी साइज़
  3. 1बड़ी साइज़ गाजर
  4. 2टमाटर
  5. 1 1/2 अदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 4प्याज़
  7. 5-6हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल देगी मिर्च पाउडर
  10. 3-4 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  11. 1हरी शिमला मिर्च
  12. 2-3सूखी लाल मिर्च
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1नींबू का रस
  15. 1/2 चम्मचचीनी
  16. 1 बड़े चम्मचकसौरी मेथी
  17. 4 बड़े चम्मचपावभाजी मसाला
  18. स्वादानुसारमक्खन
  19. आवश्यकता अनुसार तेल
  20. 1 चम्मच हल्दी
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. 1/2 फूल गोभी
  23. 1 चम्मच धनिया ज़ीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    अब आलू गाजर और फूल गोभी को किसी भी सेप में काट कर अच्छी तरह से धो लें हरी मटर को छील लें अब कुकर में आलू गाजर मटर और फूल गोभी डाल दें फिर १ टीस्पून हल्दी २ टीस्पून नमक और १ १/२ कप पानी डालकर ४-५ सीटी होने दें ।

  2. 2

    टमाटर और शिमला मिर्च को बारीक काट लें ।प्याज़ और हरी मिर्च को भी एकदम बारीक काट लें ।

  3. 3

    कुकर का ढक्कन खोलकर सारे सब्ज़ी को अच्छी तरह से स्मॉस कर लें ।अब कड़ाई में ३ टेबलस्पून तेल और १ टेबलस्पून मक्खन डालकर सूखी लाल मिर्च गर्म मसाला पाउडर डालकर कटी प्याज़ और हरी मिर्च को डालकर फ़्राई होने दें ।

  4. 4

    प्याज़ और हरी मिर्च फ़्राई होने पर कटी हुई टमाटर और शिमला मिर्च को डालकर फ़्राई करें अब १ टीस्पून नमक १/२ टीस्पून हल्दी अदरक लहसुन का पेस्ट चीनी लाल मिर्च पाउडर देगी मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर पकने दें ५-१० मिनट ।

  5. 5

    अब पावभाजी मसाला कसौरी मेथी १ टेबलस्पून डालकर फ़्राई करें अच्छी तरह से फ़्राई होने पर ऑच धीमी कर इसे भी पूरी तरह से स्मॉस कर लें फिर कुकर में से स्मॉस किया हुआ सब्ज़ी को डालकर ऑच बढ़ाकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  6. 6

    अब एक कप पानी डालकर ३-४ मिनट के लिए पकने दें और कटी हुई धनिया पत्ता उपर से डालकर कर २ टेबलस्पून मक्खन और नींबू का रस डालकर उतार लें ।

  7. 7

    अब पाव को काट लें फिर पैन में मक्खन और थोड़ी पाव की भाजी डालकर सेंक लें अब बारीक कटी हुई प्याज़ और नींबू का टुकड़ा काट कर सर्व करें ।

  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes