पंजाबी स्टाइल ब्रेड पकौड़ा(punjabi style bread pakoda recipe in hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 2कटोरीबेसन
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर_
  4. आवश्यकतानुसारतेल _आवशयकतानुसार
  5. स्वादानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 कटोरीटोमाटोसॉस
  8. 1चम्मचचाट या पानी पूरी मसाला
  9. 1चम्मचकसूरी मेथी
  10. 8ब्रेड स्लाइस

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बेसन में नमक,लाल मिर्च पाउडर,कसूरी मेथी,चाट मसाला या पानी पूरी मसाला,हरा धनिया,हरी मिर्च डालकर थोड़ा पानी डालकर एक पतला घोल बना ले।

  2. 2

    ध्यान रहे घोल ना ज्यादा मोटा ना ज्यादा पतला करे। अब ब्रेड को तिकोनी आकार का काट लेे।या जो भी आकार आपको पसंद हो वैसा काट लेे।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। गैस मध्यम आंच पर रखें।अब दो ब्रेड को एक साथ बेसन वाले घोल में डिप करे और पूरा चारो तरफ से कोट करे।

  4. 4

    अब सभी को इसी प्रकार करे।और गोल्डन होने तक तल ले।अब सबको एक टिश्यू पेपर पर निकाल लेे।एक सर्विंग प्लेट में टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes