होटल स्टाइल हैदराबादी कच्ची चिकन दम बिरयानी

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

#NV
#SC
#week4
होटल वाली बिरयानी सभी को बहुत पसंद होती है बिरयानी का नाम सुनते ही सबको होटल याद आता है लेकिन अब होटल वाली बिरयानी घर पर आसानी से तैयार हो सकती है तो आइए जानें कैसे बनती है होटल वाली बिरयानी इसी तरह आप भी बनाएंगे तो होटल की बिरयानी भूल जाओगे

होटल स्टाइल हैदराबादी कच्ची चिकन दम बिरयानी

#NV
#SC
#week4
होटल वाली बिरयानी सभी को बहुत पसंद होती है बिरयानी का नाम सुनते ही सबको होटल याद आता है लेकिन अब होटल वाली बिरयानी घर पर आसानी से तैयार हो सकती है तो आइए जानें कैसे बनती है होटल वाली बिरयानी इसी तरह आप भी बनाएंगे तो होटल की बिरयानी भूल जाओगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चिकन मेरिनेट के लिए सामग्री
  2. 750 ग्रामचिकन
  3. 4-5प्याज स्लाइस में कटी हुई
  4. 3 टी स्पूनअदरक, लहसुन, हरी मिर्च पेस्ट
  5. 3 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  7. 2 टी स्पूनधनिया जीरा पाउडर
  8. 2पैकेट बिरयानी मसाला
  9. 200 ग्रामदही
  10. 1/2 कपदूध
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 4 टी स्पूनघी
  13. चावल के लिए सामग्री
  14. 7 कपबासमती चावल
  15. 2तेज पत्ता
  16. 4लौंग
  17. 1चक्र फूल
  18. 2हरी इलायची
  19. स्वादानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 2 टी स्पूनतेल (चावल के लिए)
  22. आवश्यकता अनुसार तेल
  23. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  24. आवश्यकतानुसार ऑरेंज फूड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमे प्याज़ को सुनहरा होने तक तल लेंगे और उसका बिरस्ता बना लेंगे

  2. 2

    चिकन को अच्छे से धोकर साफ कर ले और उसमे दही और सारे मसाले डाल दे और उसमे थोड़ा बिरस्ता और 1 कप तेल डाल दे और सभी चीजों को अच्छे से मिला देंगे और उसे 2 घंटे के लिए मेरिनेट होने देंगे जब तक चिकन मेरिनेट होता है तब तक चावल बना लेंगे

  3. 3

    अब चावल को धोकर साफ कर लें और उसे 30 मिनिट तक पानी में भिगो कर रखें और एक बरतन में पानी गरम करें और उसमे तेजपत्ता, लौंग, हरी इलायची,चक्र फूल और हरा धनिया डाल दे और पानी में उबाल आने पर तेल और नमक डाल कर मिला लें और उसमे चावल डाल दे और उसे ढक कर पकाए जब चावल पक जाए तब गैस बन्द कर देंगे और उसमे से बाकी का पानी निकाल कर चावल को अलग कर लेंगे

  4. 4

    अब एक बड़े बरतन में घी डाल दे और उसमे मेरिनेट किया हुआ चिकन डाल कर लेयर कर ले और उसमे थोड़ा बिरस्ता फैला देंगे और उसमे चावल का लेयर कर ले और हरा धनिया डाल दे और कसूरी मेथी मसल कर डाले और उसमे घी फैलाते हुए डाल दे और थोड़ा पीली फूड कलर डाल दे

  5. 5

    अब उस पर थोड़े चावल डाले और उसमे बिरस्ता डाले और घी फैलाते हुए डाल दे और उसे फॉयल पेपर से कवर कर ले और उसे हाई फ्लेम पर 5 मिनिट तक पकाएं और 2 मिनिट गैस स्लो कर ले और दूसरे गैस पर तवा गरम करे और गरम तवे पर चिकन वाला बरतन रख कर उसे आधे घंटे तक दम होने देंगे

  6. 6

    आधे घंटे बाद खोल कर चेक कर ले अगर नीचे पानी है तो थोड़ी देर और पकाए और गैस बन्द कर देंगे और उसे गरमा गरम परोसें होटल स्टाइल हैदराबादी कच्ची चिकन दम बिरयानी को छाछ और प्याज़ के सलाद के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes