तहरी (tehri recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#dd2 #तहरी
यह एक बेहतरीन डिश है जिसमें चावल में मिक्सवेजिटेबल ,तहरी लंच के लिए तो बढ़िया विकल्प है ही साथ ही डिनर पार्टी में भी इसे सर्व किया जा सकता है। यह उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है। सब्जियों की तहरी सब्जियों में मसालों को एक साथ मिलाकर बनाई गई लाजवाब डिश है।

तहरी (tehri recipe in Hindi)

#dd2 #तहरी
यह एक बेहतरीन डिश है जिसमें चावल में मिक्सवेजिटेबल ,तहरी लंच के लिए तो बढ़िया विकल्प है ही साथ ही डिनर पार्टी में भी इसे सर्व किया जा सकता है। यह उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है। सब्जियों की तहरी सब्जियों में मसालों को एक साथ मिलाकर बनाई गई लाजवाब डिश है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपचावल भिगोए हुए
  2. 2आलू कटी हुई
  3. 2गाजर कटी हुई
  4. 2 कपमटर
  5. 2मध्यम आकार प्याज़ कटी हुए
  6. 1 बड़े चम्मचसरसों का तेल/ घी
  7. 2छोटे चम्मच जीरा
  8. 2छोटे चम्मच लहसुन का पेस्ट
  9. 1/2 कपकसूरी मेथी
  10. 1छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 8-10हरी मिर्च, कटा हुआ
  12. 1छोटे चम्मच हरीइलायची पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार पानी
  15. 1छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  16. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/4छोटे चम्मच गरम मसाला
  18. 10फूलगोबी / गोभी, फ्लोरेट्स
  19. 1तेज पत्ती
  20. 1 इंचदालचीनी
  21. 4लौंग
  22. 1टमाटर, कटा हुआ
  23. 1 छोटे चम्मच केवड़ा पानी

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई में घी / तेल को गरम करें और तेज पत्ता,दालचीनी, लौंग, काली मिर्च,और जीरा और डालें और तलिये।
    अब प्याज़ डालें और प्याज़ को सुनहरा होने तक तलिए।

  2. 2

    इसके बाद हरी मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। अच्छी तरह से तलिये।
    इसके आलू, गाजर, फूलगोभी, चम्मच मटर और टमाटर डाले
    2 मिनट के लिए या टमाटर को नरम होने तक तलिये।

  3. 3

    इसके बाद, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें। 2 मिनट के लिए तलिये।
    अब धीमी आंच पर रखकर 2 बड़े चम्मच दही डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

  4. 4

    अब बासमती चावल डालें। सुनिश्चित करें की चावल अच्छी तरह से साफ है और 20 मिनट के लिए भिगोए है।
    चावल को तोड़े बिना 1 मिनट के लिए तलिये।
    आगे 2½ कप पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
    ढककर १ सिटी लगा दे,
    और तुरंत गैस बंद कर दे और प्रेसर भी निकाल दे,इससे चावल ओवर कुक नही होगी,

  5. 5

    अब कुकर के ढ़क्कन खोल दे केवड़ा पानी डालें, ढककर 10 मिनट के लिए अलग रख दें। यह चावल को खांखर होने से रोकने में मदद करता है।
    अंत में, वेज तहरी, रायता या कचुम्बर के साथ परोसने के लिए तैयार है।

  6. 6

    हमारे घर में सबको बहुत पसंद आए तहरी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesTehri (Vegetable Rice Pilaf)