तहरी (Tehri recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#goldenapron3 #week13 तहरी उत्तर भारत की एक प्रसिद्ध डिश हैं , जिसमें चावल के साथ ढेर सारी सब्जियों को साथ में पकाया जाता हैं . One Pot Tehri

तहरी (Tehri recipe in hindi)

#goldenapron3 #week13 तहरी उत्तर भारत की एक प्रसिद्ध डिश हैं , जिसमें चावल के साथ ढेर सारी सब्जियों को साथ में पकाया जाता हैं . One Pot Tehri

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30 मिनट
3 से4 सर्विग्स
  1. 1 बड़ा कप बासमती चावल
  2. 1 कटोरीहरी मटर
  3. 1गाजर
  4. 5-6 टुकड़ेफूलगोभी
  5. 1बड़ा प्याज
  6. 2छोटे साइज के आलू
  7. 1टमाटर
  8. 1 इंचअदरक बारीक कटा
  9. 1लहसुन बारीक कटा
  10. 2 टेबल स्पूनबारीक कटी हरी धनिया
  11. 1-2हरी मिर्च (जरूरत के हिसाब से)
  12. 1 टेबल स्पूनजीरा
  13. 1/2 टेबल स्पूनकाली मिर्च (साबुत)
  14. 1बड़ी इलायची
  15. 1छोटी इलायची
  16. 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
  17. 2लौंग
  18. 1तेजपत्ता
  19. 1 चुटकी हींग
  20. 1/2 टेबल स्पूनसब्जी मसाला
  21. 1 टेबल स्पूनगरम मसाला
  22. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  23. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  24. 1/4 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  25. स्वादानुसार नमक
  26. आवश्यकता अनुसारघी या कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

लगभग 30 मिनट
  1. 1

    चावल को साफकर धोकर 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिए. इससे चावल खिले - खिले बनते हैं और आकार में भी बढ़ जाते हैं.सभी खड़े मसालों को निकाल लीजिएं.टमाटर को काट लीजिए

  2. 2

    चित्र के समान सभी सब्जियों को काट लीजिए.

  3. 3

    एक पैन या कुकर को गैस पर चढ़ाकर उसमें घी या तेल डालिएं.अब हींग डाले,फिर जीरा और खड़े मसाले डालें.प्याज डालकर गुलाबी करें.

  4. 4

    अब आलू,फूलगोभी और फिर मटर डालें.

  5. 5

    अब मटर डालें और मिक्स करें.ऊपर लिखे हुए सारे पीसे मसालें डालें और 1 मिनट तक भूने.

  6. 6

    सारे मसालों को डालने के बाद पानी और नमक डालें और चलाए.तहरी के लिए पानी सतह से 1,1/2 अंगुली ऊपर होना चाहिए.

  7. 7

    अब तहरी को कवर कर पकाए.बीच में एक 2 बार ढक्कर खोलकर चेक करें.अगर पानी कम हैं तो हल्का पानी का छींटा दे और पकाएं. अगर तहरी गीली हैं तो 1-2 मिनट ढक्कन खोलकर पकाएं.जब तहरी के पकने में 2 मिनट रह जाए तो तहरी के ऊपर टमाटर डालें और कवर कर दें

  8. 8

    One pot तहरी तैयार हैं इसे रायता,चटनी के साथ सर्व कीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes