इलाहाबादी तहरी (allahabadi tehri recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

इलाहाबादी तहरी उत्तर प्रदेश की एक स्वादिष्ट रेसिपी जिसमे चावल और कुछ सब्जियों और खड़े मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है।

#ebook
#state2
#utterpradesh
#auguststar
#naya

इलाहाबादी तहरी (allahabadi tehri recipe in Hindi)

इलाहाबादी तहरी उत्तर प्रदेश की एक स्वादिष्ट रेसिपी जिसमे चावल और कुछ सब्जियों और खड़े मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है।

#ebook
#state2
#utterpradesh
#auguststar
#naya

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 min
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1आलू
  3. 1गाजर
  4. 7-8गोभी का फूल
  5. 3-4बारीक कटे बींस
  6. 1/2 कपउबले हुए मटर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1प्याज के लच्छे
  16. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  17. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  18. 1 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 2तेजपत्ता
  21. 1दालचीनी का टुकड़ा
  22. 4-5काली मिर्च
  23. 4लौंग
  24. 1बड़ी इलायची
  25. 2छोटी इलायची
  26. 1टुकड़ाजावित्री
  27. 1/2 कपमलाई
  28. 2 बड़े चम्मचकाजू
  29. 5बादाम
  30. 2 बड़े चम्मचकिशमिश
  31. 3 बड़े चम्मचदही
  32. 2 बड़े चम्मचबारीक कटा धनिया
  33. 2+1/2 कपपानी
  34. 2 चम्मचतेल
  35. 2 बड़े चम्मचघी
  36. 2 चम्मचनींबू का रस
  37. 1 चम्मचकेवड़ा जल
  38. 2सूखी लाल मिर्च
  39. 1स्टार फूल
  40. 1-1 बड़ा चम्मचतीनों शिमला मिर्च

कुकिंग निर्देश

30-40 min
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को अच्छे से धोकर
    टुकड़ों में काट लेंगे।

  2. 2

    अब पैन में तेल और घी गरम करके आलू
    डालकर 2- 3 मिनट तक सुनहरा होने तक
    तलकर प्लेट में निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब काजू,किशमिश और बादाम डालकर 1- 2
    मिनट तक भूनकर प्लेट में निकाल लेंगें।

  4. 4

    अब हींग, जीरा, तेजपत्ता, काली मिर्च, लौंग,
    बड़ी इलायची, हरी इलायची,साबुत लाल मिर्च,
    स्टार फूल और जावित्री डालकर 1- 2 मिनट
    तक भून लेंगे।

  5. 5

    अब हरी मिर्च और प्याज़ डालकर नरम होने तक
    भून लेंगे।

  6. 6

    अब अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर 1
    मिनट भून लेंगे।

  7. 7

    अब इसमें बींस, गाजर, गोभी, मटर, और टमाटर
    डालकर 1- 2 मिनट तक क्रंची होने तक
    पकायेंगे।

  8. 8

    अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर,नमक, कसूरी
    मेथी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला
    और दही डालकर धीमी आँच पर लगातार चलाते
    हुए पकायेंगे।

  9. 9

    अब तले हुए आलू डालकर मिलायेंगे।

  10. 10

    अब क्रीम डालकर लगातार चलाते हुए 1 मिनट
    तक पकायेंगे ।

  11. 11

    अब भीगे हुए चावल और ढाई कप पानी डालकर
    धीमी आंच पर ढक कर 20 मिनट तक पकायेंगे।

  12. 12

    अब हल्के हाथ से तहरी को मिलायेंगे।

  13. 13

    अब बारीक कटा धनिया,काजू,किशमिश और
    बादाम डालेगें।

  14. 14

    अब केवड़ा जल डालकर 10 मिनट तक ढककर
    रख देंगे इससे चावल खिले खिले रहेंगे।

  15. 15

    अब इलाहाबादी तहरी बनकर तैयार है।

  16. 16

    अब आधा चम्मच घी डालकर रायता और पापड़ के
    साथ गरम गरम सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes