प्याज की कचौड़ी (pyaz ki kachori recipe in Hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan

#ST1
ये राजस्थान का प्रसिद्ध नाशता हैं, प्याज़ की कचौड़ी मसाला प्याज़ से भर कर बनाई जाती हैं ,जोकि बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं। इसको खट्टी - मीठी चटनी के साथ सर्व किया जाता हैं।

प्याज की कचौड़ी (pyaz ki kachori recipe in Hindi)

#ST1
ये राजस्थान का प्रसिद्ध नाशता हैं, प्याज़ की कचौड़ी मसाला प्याज़ से भर कर बनाई जाती हैं ,जोकि बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं। इसको खट्टी - मीठी चटनी के साथ सर्व किया जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
२ लोग
  1. आटे के लिए
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 2 कटोरीमैदा
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1/4 कटोरीतेल या मोयन
  6. आवश्यकतानुसारपानी आटा लगाने के लिए
  7. आवश्यकतानुसारतेल कचौड़ी तलने के लिए
  8. प्याज का मसाला
  9. 1 कटोरीप्याज (बारीक कटी हुई)
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 1/2जीरा
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. 2 चम्मचबेसन
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया
  17. 1/2 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 1/4 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कचौड़ी का आटा लगाने के लिए मैदा, सूजी में नमक और मोयन डाल कर नरम आटा लागा लेंगे पानी की सहायता से।

  2. 2

    मोयन डालने के बाद अच्छे से मसाला कर आते को एक सा करे और मुट्ठी बना कर देखे कान जाए तो मोयन सही डाला है। अब आटे को 1/2 घंटे का आराम दे।

  3. 3

    प्याज का मसाला बनाने के लिए एक कड़ाई में तेल गर्म करे,उसमे जीरा डाले फिर हींग और प्याज़ डाल दे

  4. 4

    सारे मसाले डाल कर थोड़ा पकने दे फिर बेसन डाल कर 5 से 10 मिनिट पकने दे जब तक सारा पानी सुख न जाए

  5. 5

    अब आटे की लोई बना लेंगे और एक लोई को है की सहायता से फेला कर उसमे प्याज़ का मसाला भर देंगे और लोई को अच्छे से बंद कर देंगे । सारी लोई ऐसे ही बना लेंगे

  6. 6

    अब कचौड़ी तलने के लिए तेल गर्म करने रख देंगे। तेल हल्का गर्म ही होना चाहिए तभी कचौड़ी डाल दे,और फूलने पर पलटे और सुनहरा होने तक पकाएं। मीडियम आंच पर ।

  7. 7

    कचौड़ी को हाथो से ही दबा दबा कर फेला ले और हथेली पर रख कर बीच मैंने दबाए इससे कचौड़ी अच्छे से फूलेगी।

  8. 8

    गरमा गर्म कचौड़ी तैयार है। चटनी या सॉस से खाए।

  9. 9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes