नारियल मालपुआ (nariyal malpua recipe in Hindi)

Sneha jha
Sneha jha @Namami290619

#AWC #AP1
मैं नवरात्री में माता को मालपुआ का भोग जरूर लगाती हूँ।मैं आप सबके साथ आज मालपुआ की रेसिपी साझा कर रही हूँ जिसके घोल में मैंने नारियल का बूरा भी डाला है जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा लगता है।

नारियल मालपुआ (nariyal malpua recipe in Hindi)

#AWC #AP1
मैं नवरात्री में माता को मालपुआ का भोग जरूर लगाती हूँ।मैं आप सबके साथ आज मालपुआ की रेसिपी साझा कर रही हूँ जिसके घोल में मैंने नारियल का बूरा भी डाला है जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपचीनी
  3. 3 चम्मचनारियल बूरा
  4. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर
  5. 1/2 चम्मचसौंफ
  6. 1/2 कपपानी(आवश्यकतानुसार)
  7. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं और मध्यम गाढ़ा घोल तैयार करें।

  2. 2

    मिश्रण को रात भर के लिए फ़्रिज में रखकर छोड़ दें,इससे मालपुआ फुला हुआ बनता है और बनाने में भी आसानी होती है।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम करें।

  4. 4

    थोड़ा-थोड़ा घोल डालकर दोनों तरफ सुनहरा और कुरकुरा होने तक मध्यम आंच पर तल लें।

  5. 5

    सारे मालपुए इसी प्रकार बना लें।

  6. 6

    माता के भोग के लिए गरमा-गरम मालपुआ तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sneha jha
Sneha jha @Namami290619
पर
मुझे कुकिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है,खासकर के खाना बनाने के तरीके और अलग तरह के पकवान सीखने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes