कटहल मसाला सब्जी (kathal masala sabzi recipe in Hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
6 लोग
  1. 250 ग्रामकटहल
  2. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 3हरी मिर्च
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ
  7. स्वाद के अनुसारनमक
  8. 1 बड़ा चम्मचतेल
  9. 1चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    कटहल को पहले काट लेंगे अपनी इच्छा अनुसार जैसा चाहे वैसे काट सकते हैं फिर कैसे पर कड़ाई रखेंगे गर्म होने के लिए तेल डालेंगे तेल के गर्म होने पर उसमें हींग जीरा डालकर धड़कने देंगे

  2. 2

    फिर उसमें सभी मसाले डाल कर उनको चला लेंगे और कटहल को धोकर उस में डाल देंगे फिर उसको भी मिला लेंगे फिर उसमें थोड़ा सा पानी डालकर उसको उठाकर फुल गैस पर रख देंगे

  3. 3

    2 मिनट बाद ढक्कन हटाकर फिर चला लेंगे ऐसे ही एक दो बार करना है फिर देख लेंगे कि हमारा कटहल घर गया है या नहीं चलने पर उसमें गरम मसाला धनिया डालकर उसको बाउल में पलट देंगे और उसको गरमा गरम रोटी या पराठे के साथ परोसा खाए और इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes