मसाला कटहल(masala kathal recipe in hindi)

Kushum Yadav
Kushum Yadav @kushum_cooking14

#mc

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2 चम्मचदही
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कटहल को काट लेंगे और उसके बीजों को अलग कर लेंगे

  2. 2

    कढ़ाई में एक चमचा तेल डालकर उसमें कटे हुए कटहल डाल देंगे और उन्हें हल्का सा भुन लेंगे और भुने हुए कटहल को एक प्लेट में निकाल लेंगे निकाल लेंगे

  3. 3

    अब उस कढ़ाई में एक चमचा तेल ओर डालकर जीरा प्याज़ टमाटर और सभी मसालों का तड़का तैयार कर लेंगे

  4. 4

    तड़का तैयार होने के बाद उसमें दो चम्मच दही, कटहल और दो गिलास पानी डाल देंगे

  5. 5

    अब इन्हें 15 से 20 मिनट तक पकने देंगे हमारे मसाला कटहल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kushum Yadav
Kushum Yadav @kushum_cooking14
पर
Pyar se Khana banana or khilana hi jeevan hai
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes