कोसमल्ली (Kosumalli recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा १० मिनट
३ लोग
  1. 1 कपमूंग दाल
  2. 1 छोटागाजर
  3. 1 छोटाखीरा
  4. 1/2कच्चा आम
  5. 1/4 कपताजा नारियल
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1/4 टुकड़ाअदरक
  8. 1/4 कपधनिया पत्ती
  9. 1डंठल कड़ी पत्ते
  10. 2छोटी चाय चम्मच नींबू पानी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1छोटी चाय चम्मच तेल
  13. 1/2छोटी चाय चम्मच राई
  14. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

१ घंटा १० मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को हल्का गरम पानी में भिगो कर रख लें, सारी सब्जियां बारीक काट लें, पानी छानकर दाल में हरी मिर्च औरअदरक डालें।

  2. 2

    अस दाल में गाजर, आम, और खीरा मिला लें।

  3. 3

    नारियल मिलाकर नमक डालें और कटा धनिया पत्ती और कड़ी पत्ते काट कर डालें।

  4. 4

    तेल गरम करें और राई और हींग का छौंक लगाएं, नींबू का रस मिलाकर ५ मिनट तक रख दें। आपका कोसमल्ली तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes