आलू प्याज़ कचौड़ी (aloo pyaz kachodi recipe in Hindi)

Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994

#ABK#AWC#AP3बेक्ड रेसिपी स्पेशल "

आलू प्याज़ कचौड़ी (aloo pyaz kachodi recipe in Hindi)

#ABK#AWC#AP3बेक्ड रेसिपी स्पेशल "

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 लोग
  1. 1/4भर मैदा
  2. 1/2 किलोआलू
  3. 5-6 प्याज
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मच लाल मिर्च
  7. 2 हरी मिर्च
  8. 100 ग्राम हरा धनिया
  9. 1 चम्मच घी(मोयन के लिए)
  10. 1/4 चम्मचभर तेल
  11. 2-3 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम एक परात लेंगे,उसमें मैदा लेंगे, मैदा में बेकिंग पाउडर,नमक और घी मिलाएंगे फिर पानी से मैदा को गूंथ लेंगे और मैदा को ढक कर रख देंगे, जिससे कि मैदा सूखे नहीं|

  2. 2

    अब हम कुकर लेंगे, उस में आलू और पानी डालेंगे|कुकर में तीन-चार सीटी लगाकर कुकर को गैस से नीचे उतार कर गैस को बंद कर देंगे|आलू को छीलकर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च,नमक,लाल मिर्च,हरा धनिया मिलाएंगे और आलू को मैश कर लेंगे|

  3. 3

    अब हम मैदा की लोई बनाकर उसे गोल-गोल बेल लेंगे, उसमें आलू का मसाला भरेंगे और उसे बंद कर देंगे| इसी प्रकार सारे मैदा की लोई बनाकर उनमें आलू का मसाला जो हमने तैयार किया था,उनको भरकर सबको रख देंगे|

  4. 4

    अब हम एक कढ़ाई लेंगे, उसमें तेल डालेंगे, तेल के गर्म हो जाने पर जो कचौड़ी हमने बना कर रखी थी, उसे तेल में फ्राई करेंगे और थोड़ा ज्यादा सा भूरा होने तक उन्हें सेकेंगे फिर उन्हें कढ़ाई से निकाल लेंगे| इसी प्रकार सारी कचोरियों को सेंक लेंगे फिर गैस को बंद करके कढ़ाई को गैस से नीचे उतार लेंगे|सबको कचौड़ी सॉस और हरे धनिए की चटनी के साथ गरम गर्म सर्व करेंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
पर

Similar Recipes