प्याज़ कचौड़ी (pyaz kachodi recipe in Hindi)

Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709 @cook_30719825
New Delhi, दिल्ली, भारत

प्याज कचौड़ी

#tpr

प्याज़ कचौड़ी (pyaz kachodi recipe in Hindi)

प्याज कचौड़ी

#tpr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 200 ग्राम :मैदा
  2. 1/2 चम्मचअजवाइन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2-3 चम्मच तेल
  5. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  6. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  7. 1 चम्मचसाबुत सौफ
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचहींग
  10. 3 चम्मचबेसन भुना हुआ
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचनमक
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचनीम्बू का रस
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 2-3मीडियम प्याज, बारीक कटा हुआ
  17. 2-3हरी मिर्च
  18. 1आलू (उबला हुआ)
  19. आवश्यकतानुसारतलने के लिए रिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    साबुत धनिया,साबुत जीरा, साबुत सौफ को थोड़ा भूनकर, मोटा- मोटा पीसकर एक तरफ रख दे.

  2. 2

    आटा बनाने के लिए मैदा, अजवाईन, नमक और तेल लें. नरम आटा तैयार करने के लिए सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं और पानी डालें. इसे गीले कपड़े से ढक दें और 1/2 घंटे के लिए रख दें.

  3. 3

    एक पैन लें. तेल गरम करे औरहींग, जीरा डालें. इसे मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं

  4. 4

    कटा हुआ प्याज, नमक और हरी मिर्च डालें. प्याज़ को नर्म होने तक पकाएं और फिर आलू डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं.

  5. 5

    बेसन, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक, नीम्बू का रस और गरम मसाला डालें और इसे कुछ मिनट तक भूनें अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें.

  6. 6

    अब बराबर आकार के गोले बना लें. उन्हें प्याज़ और के मिश्रण के साथ स्टफ करें और हाथों से कचौड़ी को बेलें. इसे ठीक से बन्द करे ताकि मिश्रण तलते समय फैल न जाए.

  7. 7

    अब एक कढाई में तेल गरम करे और कचौड़ी को मध्यम-धीमी आंच पर 10-12 मिनट तक गोल्डन ब्राउन होने तक तले

  8. 8

    इमली की चटनी या आलू की रसेदार सब्जी के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
पर
New Delhi, दिल्ली, भारत
लोगो के दिलो तक जाने का कुकिंग एक अच्छा रास्ता है |
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes