प्याज़ की कचौड़ी (Pyaz ki kachodi recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा,
  2. 1/2 चम्मच अजवाइन
  3. स्वाद अनुसार, नमक
  4. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा घी मैदा में मोयन के लिए
  5. भरावन के सामग्री
  6. 3उबले हुए आलू,
  7. 3 प्याज़ बारीक कटी हुई
  8. 1/2अमचूर पाउडर,
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया,
  11. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचसौंफ,
  13. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  14. 2 चम्मचबेसन,
  15. 1 चुटकी हींग
  16. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदामें घी, अजवाइन नमक डालकर रोटी के आटे के जैसा मांड का रख लें ।

  2. 2

    भरावन का मिश्रण तैयार करने के लिए एक कढ़ाई में एक चम्मच सरसों का तेल डालें जब तेल गरम हो जाए हींग जीरा डालें और इसमें प्याज़ कटी डालकर सुनहरी होने तक भून लें। अब इसमें दो चम्मच बेसन डालने उसे भी भूल ले। इसने मैशकरे हुए आलू डालें। फिर इसमें नमक लाल मिर्च पाउडर थोड़ा सा खड़ा धनिया सौंफ अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले। बाद में गैस को बंद करके इसमें ऊपर से गरम मसाला डालकर ठंडा होने के लिए रख दें।

  3. 3

    इसके बाद मैदा का एक गोला ले और उसे थोड़ा सा बेलकर एक चम्मच भरावन उसके अंदर भर दे और अच्छी तरह से हाथों से उसे बंद कर दें ।और थोड़ा सा और बेल ले। इसी तरह सारे कचोरिया भरकर रख लें कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। जब घी गरम हो जाए गैस के लौ को मध्यम कर दें ।और एक-एक करके कचौड़ी घी में डालें कचोरिया जब अपने आप तलके ऊपर आ जाए तो इसे दूसरी तरफ से पलट दें।

  4. 4

    ध्यान रखें कचौड़ी हमें मध्यम गैस पर सैकनीहै। नहीं तो यह अंदर से कच्ची रह जाती हैं। इसी तरह से सारी कचौड़ी तैयार करनी है। तैयार है प्याज़ की खस्ता कचौड़ी।

  5. 5

    इन कचौड़ी को आप हरी मिर्च के अचार या चटनी के साथ भी खा सकते हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes