क्रीमी वेज पास्ता (creamy veg pasta recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AWC
#AP3
पिज़्ज़ा, पास्ता आज हर घर में लोकप्रिय हो गये हैं और बच्चे तो खास दौर इनके से दिवाने है । पास्ता में ढेर सारी सब्जी होने से यह टेस्टी और हेल्दी है । कोई भी सेलिब्रेशन हो या पार्टी पास्ता की ही डिमांड होती है और इसे बनाना भी आसान है आसानी से घर में बनाया जा सकता है ।

क्रीमी वेज पास्ता (creamy veg pasta recipe in Hindi)

#AWC
#AP3
पिज़्ज़ा, पास्ता आज हर घर में लोकप्रिय हो गये हैं और बच्चे तो खास दौर इनके से दिवाने है । पास्ता में ढेर सारी सब्जी होने से यह टेस्टी और हेल्दी है । कोई भी सेलिब्रेशन हो या पार्टी पास्ता की ही डिमांड होती है और इसे बनाना भी आसान है आसानी से घर में बनाया जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपपेने पास्ता
  2. 1/4 कपस्वीटकॉर्न
  3. 1प्याज क्यूब्स में कटा हुआ
  4. 1हरी शिमला मिर्च क्यूब्स में कटा हुआ
  5. 1लाल शिमला मिर्च क्यूब्स में कटा हुआ
  6. 1पीली शिमला मिर्च क्यूब्स में कटा हुआ
  7. 1,1/2 कप दूध
  8. 2 चम्मचमैदा
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च कूटी हुई
  10. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  11. 1 चम्मचआॅरिगेनो
  12. 3 चम्मचबटर
  13. 3 चम्मचमलाई या क्रीम
  14. 1 चम्मचतेल
  15. 2 चम्मचक्रश किया हुआ लहसुन
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पास्ता को पानी और नमक मिला कर उबाल ले और फिर ठंडा पानी डालकर छान लें ।

  2. 2

    पास्ता बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  3. 3

    कढाई में तेल गर्म कर इसमें लहसुन मिला ले और सुनहरा होने तक रोने तक भून ले । फिर इसमे प्याज, और सभी शिमला मिर्च मिला कर हल्का रोस्ट कर ले । इसमें नमक और थोड़ी सी काली मिर्च मिला ले ।

  4. 4

    अब इसमे स्वीटकॉर्न मिला कर रोस्ट कर ले और गैस बंद कर दे इसे ज्यादा पकना नहीं है ।

  5. 5

    अब नान स्टिक पैन में मक्खन डालेऔर फिर मैदा मिला कर मध्यम आंच पर अच्छी खुशबू आने तक रोस्ट करे ।

  6. 6

    अब इसमे दूध डाले और लगातार चलाते रहे । फिर इसमे क्रीम मिला ले और गाढ़ा होने तक चलते हुए पकाए । अब इसमे चिली फ्लेक्स,मिक्स हर्ब, आॅरिगेनो और नमक मिला ले ।

  7. 7

    अब इसमे उबालें हुआ पास्ता और सौते करी हुई सब्जी मिला ले। अच्छी तरह से मिक्स कर ले और गैस बंद कर दे ।

  8. 8

    क्रीमी वेज पास्ता तैयार है । इसे प्लेट में निकाल ले । और पसंद अनुसार चिली फ्लेक्स और ओरिगेनो डाल कर सर्व कीजिए ।

  9. 9

    क्रीमी वेज पास्ता का आनंद लीजिए ।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes