झटपट क्रीमी पास्ता(jhatpat creamy pasta recipe in hindi)

Gurusharan Kaur Bhatia
Gurusharan Kaur Bhatia @sharan66
Raipur

पास्ता बहुत तरह से अलग अलग सॉस के साथ बनता है।लेकिन मै सबसे आसान और जल्दी बन जाने वाली रेसिपी शेयर कर रही हूं। तो जब भी कोई पास्ता खाने की फरमाइश करे झटपट बना लीजिए ये क्रीमी पास्ता।
#Jmc
#week1

झटपट क्रीमी पास्ता(jhatpat creamy pasta recipe in hindi)

पास्ता बहुत तरह से अलग अलग सॉस के साथ बनता है।लेकिन मै सबसे आसान और जल्दी बन जाने वाली रेसिपी शेयर कर रही हूं। तो जब भी कोई पास्ता खाने की फरमाइश करे झटपट बना लीजिए ये क्रीमी पास्ता।
#Jmc
#week1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2 कपपास्ता
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 1 टी स्पूनलहसुन की पेस्ट
  4. 1गाजर छोटे टुकड़े में कटी हुए
  5. 1शिमला मिर्च छोटे टुकड़े में कटी हुए।
  6. 1 टेबल स्पूनपिज़्ज़ा पास्ता सॉस
  7. 1 टी स्पूनटोमेटो सॉस
  8. 1/2 कपदूध
  9. 1/4 कपक्रीम
  10. थोडी सी चीज़
  11. 1 टी स्पूनकाली मिर्च
  12. 1 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  13. 1 टी स्पूनओरिगैनो
  14. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

15मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लेंगे उसमें थोड़ा तेल और नमक डाल देंगे।अब इसमें पास्ता डाल देंगे।कुछ देर उबाल लेंगे।उबले पास्ता का पानी फेकना नहीं है।इसका यूज हम पास्ता बनाने में करेंगे।

  2. 2

    जब तक पास्ता उबल रहे है दूसरी तरफ एक पैन में थोड़ा तेल लेकर प्याज़ को थोड़ा सोते कर लेंगे।अब इसमें पीसा हुआ लहसुन डाल कर भून लेंगे।अब इसमें कटे हुआ शिमला मिर्च और गाजर डाल कर तेज आंच पर एक मिनिट भून लेंगे।

  3. 3

    अब इसमें पास्ता सॉस डाल कर फ्राई कर लेंगे।थोड़ा टोमेटो सॉस भी डाल देंगे।साथ ही नमक और काली मिर्च डाल देंगे।अब इसमें उबले पास्ता का पानी डाल देंगे।साथ ही चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो भी डाल देंगे।तेज आंच पर उबाल आने देंगे।

  4. 4

    अब तुरंत ही इसमें दूध डाल कर मिक्स कर लेंगे।साथ ही क्रीम भी डाल देंगे।अच्छे से मिक्स कर लेंगे।अब इसमें उबले हुआ पास्ता डाल कर मिक्स कर लेंगे।जरूरत ही तो पास्ता का पानी और डाल देंगे।तेज आंच पर ही सारे काम करने है।

  5. 5

    अब लास्ट में थोड़ी चीज़ डाल कर गैस बंद कर देंगे। क्रीमी पास्ता तैयार है। चिली फ्लेक्स,ओरिगैनो और चीज़ से गार्निश करके गार्लिक ब्रेड के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gurusharan Kaur Bhatia
पर
Raipur
mai ek home cook hu... cooking Mera junun hai..
और पढ़ें

Similar Recipes