डिजाइनर समोसा (designer samosa recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1/4 चम्मचअजवाइन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चम्मचघी
  5. 4उबले हुए आलू
  6. 2मिडियम प्याज
  7. 1 चम्मचजीरा साबूत
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1चम्मचअमचूर पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 चम्मचतेल
  14. 2हरी मिर्च
  15. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा, नमक और घी को अच्छी तरह से मिला ले। जब लड्डू बनने लगे तो थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर गूथ लें। ढक कर रख दें।

  2. 2

    कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें जीरा डाल दें। फिर कम आंच पर प्याज़ डाल कर भून लें। हल्दी,धनिया पाउडर, लाल मिर्च और अमचूर पाउडर मिलाकर डाल कर भून लें। हरी मिर्च काट कर डाल दें।आधी कटोरी मे पानी और नमक मिला कर डाल कर चला दे।

  3. 3

    उबले हुए आलू को हाथ से तोड़ कर कड़ाई में डाल दें और मसाले में अच्छी तरह से मिला ले।

  4. 4

    5 से 10 मिनट तक ढक दें। बीच में 1से2 बार चला ले। हरा धनिया डाल कर चला दे,ढक दें1मिनट बाद गैस बंद कर दें।

  5. 5

    आटे को एक बार फिर से मल ले। लोई बना कर रोटी बेल लें।

  6. 6

    रोटी को नीचे दिए आकार में काट लें। एक्स्ट्रा आटा हटा दे।

  7. 7

    एक चम्मच आलू बीच में रख ले। एक तरफ से आलू को ढक दें। फिर उसके अगले भाग से ढक दें। दो भाग को लम्बा टुकड़ा मे काट ले।

  8. 8

    एक तरफ़ की एक पट्टी से कवर करें। दूसरी तरफ की एक पट्टी से कवर करें। पूरा कवर करें और इस तरह से डिजाइन बन जाएगा।

  9. 9

    तेल गर्म करके गैस कम करके उसमें डीप फ्राई करें। दोनों तरफ़ से सुनहरा होने पर शेक लें। बाकी सभी को भी इसी तरह से तैयार कर ले।

  10. 10

    आपका कुरकुरे डिजाइन वाले समोसे तैयार है। सॉस और चटनी के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes