बर्गर (Burger recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#CA
बच्चों का फेवरेट बर्गर किंग जो बना हैं घर पर बिल्कुल आसान तरीके से।

बर्गर (Burger recipe in hindi)

#CA
बच्चों का फेवरेट बर्गर किंग जो बना हैं घर पर बिल्कुल आसान तरीके से।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
5-6 लोग
  1. 3-4उबले आलू
  2. 5-6ब्रेड क्रम्बल किया हुआ
  3. 6बन
  4. 2-3 टेबल स्पूनतेल/रिफाइंड तेल टिक्की फ्राई करने के लिए
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 3/4 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 3/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  11. 4-5टमाटर
  12. 2खीरे
  13. टोमाटोसॉस आवश्कता अनुसार
  14. हरी चटनी या हरा चिली सॉस आवश्कता अनुसार
  15. 3-4 टी स्पूनरिफाइंड तेल या बटर
  16. 1 चम्मचसफेद तिल सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे में आलू को कददूकस करे फ़िर नमक, मिर्च, अमचूर, गर्म मसाला, काली मिर्च, चाट मसाला सब डालकर अच्छी तरह मिलाएं। और फ़िर 5-6 टी स्पून क्रम्बल की हुई ब्रेड डाले। और मिलाएं। अब हाथ में थोड़ा थोड़ा दोउ लेकर गोल टिक्की बनाएं और क्रम्बल ब्रेड में घुमा ले और हाथ से थोड़ा दबा दे। इस तरह सारी टिक्की बना लें।

  2. 2

    अब एक तवा या पैन पर तेल डालें और टिक्की सेकने रखें जब तक ये टिक्की सिकती हैं हम टमाटर और खीरा काट लेंगे। बीच बीच में टिक्की को पलट पलट कर शेक लेंगे।

  3. 3

    टिक्की को सुनहरा होने तक सेकेगे इनको सिकने में लगभग 10-12 मिनट लगते हैं गैस बिल्कुल मीडियम रखें। तब तक हम बन को भी थोड़ा क्रीस्प करेगें। बीच में से काट के तवे पर बटर या तेल डालकर थोड़ा थोड़ा सकेगे।

  4. 4

    सिकी हुई टिक्की प्लेट में निकाल लेंगे। और बन के एक साइड पर टोमाटोसॉस लगा कर टमाटर और खीरा लगाकर टिक्की रखेंगे अब फ़िर से टमाटर, खीरा रखेंगे।

  5. 5

    बन के दूसरी साइड पर हरा चिली सॉस या हरे धनिया की चटनी लगाकर उपर से लगा देगे इसे सफेद तिल डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes