राजस्थानी पित्तौड़ की सब्जी (rajasthani pitode ki sabzi recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#mic
#weak 2
#RJR
जब आपको घर में कुछ बनाने के लिए मन हो या घर में सब्जी ना हो तो आप यह राजस्थानी पिता और की सब्जी बनाकर एक मजेदार लुफ्त ले सकते हैं झटपट बनने वाली बहुत ही आसान विधि बहुत ही सॉफ्ट वा स्वादिष्ट बनती है एक बार खाने के बाद इसकी बार बार डिमांड आती है आइए इसे बनाते हैं

राजस्थानी पित्तौड़ की सब्जी (rajasthani pitode ki sabzi recipe in Hindi)

#mic
#weak 2
#RJR
जब आपको घर में कुछ बनाने के लिए मन हो या घर में सब्जी ना हो तो आप यह राजस्थानी पिता और की सब्जी बनाकर एक मजेदार लुफ्त ले सकते हैं झटपट बनने वाली बहुत ही आसान विधि बहुत ही सॉफ्ट वा स्वादिष्ट बनती है एक बार खाने के बाद इसकी बार बार डिमांड आती है आइए इसे बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पित्तौड़ बनाने के लिए
  2. 2 कटोरीबेसन
  3. 1/2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 2 चुटकीहींग
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 2 चुटकीहींग
  12. ग्रेवी के लिए
  13. 1प्याज
  14. 2 टमाटर
  15. 2टमाटर
  16. 4-5कली लहसुन
  17. 1 इंचअदरक
  18. 2हरी मिर्च
  19. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  23. आवश्यकता अनुसारधनिया की पत्ती गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक भवन में बेसन ले लहसुन का पेस्ट डालें फिर उसमें हल्दी नमक अजवाइन हींग व लाल मिर्च डालें सबको अच्छे से मिक्स करें

  2. 2

    फिर पानी की सहायता से थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक गोल तैयार करें ध्यान रखें इस में लम्स या घाटे ना पड़े गोल तैयार होने पर कढ़ाई मैं एक चम्मच तेल गर्म करें उसमें हेमा जीरा तड़का

  3. 3

    अब उसमें तैयार घोल डाले धीरे-धीरे उसे लगातार चलाते रहे और यह पक्का गाना होने लगे तो इसमें एक या डेढ़ गिलास पानी मिलाएं आप फिर से घोल पतला तैयार करें

  4. 4

    अभी इसे लगातार चलाते रहे जब घोल गाढा होने लगे तो नीचे टपका कर देखें वह चिपकेगा नहीं कढ़ाई बेसन छोड़ देगा अब गैस बंद करें एक प्लेट में तेल या घी लगाएं

  5. 5

    उसमे सारा घोल फैला दें ठंडा होने पर चाकू की सहायता से उसके मनचाहे आकार के पीस काटे

  6. 6

    अब इसे प्लेट में निकाल कर रख ले ग्रेवी बनाने के लिए प्याज़ और टमाटर मोटा मोटा काट के कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर फ्राई करें इसे में लहसुन व हरी मिर्च डालें जो हर चीज़ हल्की सोते हो जाए गैस बंद कर दे और सामग्री को ठंडा होने दें

  7. 7

    ठंडा होने पर इसे जार में पीस लें अब कढ़ाई में फिर से हींग जीरा तड़काए और उसमें सभी मसाले डालें मसाला भुनने लगे तो तैयार पेस्ट्स इसमें डालें और इसे 2 मिनट के लिए ढककर पकने दें 2 मिनट बाद खोलें मसाला तेल छोड़ देगा

  8. 8

    ऊपर से गरम मसाला डालें और इसमें अपनी बनाई हुई बेसन की पितौड़ को इसी में डालें जब यह खौलकर गाढी होने लगे गैस बंद कर दे

  9. 9

    धनिया की पत्ती डालकर इसे रोटी पराठे नान वा चावल के साथ गरमागरम सर्व करें

    है ना यह कितनी आसान
    जब आपके घर में आए कोई मेहमान
    तो फिर बनाने को नहीं हो कुछ
    फिर न हो तुम परेशान
    तो झटपट तैयार करें यह पकवान
    खा कर सब होंगे हैरान
    बढ़ेगी तुम्हारी तब शान
    और फिर मिलेगा तुमको मान

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes