राजस्थानी दाल बाटी चूरमा (rajasthani dal bati churma recipe in Hindi)

Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130

दाल बाटी चूरमा राजस्थान का पारंपरिक खानपान है इसे हर खास मौके पर राजस्थान के घरों में बनाया जाता है खट्टी मीठी दाल के साथ बाटी का स्वार्थ बहुत ही मजेदार लगता है चटपटे स्वाद के साथ घी में बना चूरमा आपको गजब का मीठा एहसास दिलाएगा
#sks
#9
#sep
#tamatar

राजस्थानी दाल बाटी चूरमा (rajasthani dal bati churma recipe in Hindi)

दाल बाटी चूरमा राजस्थान का पारंपरिक खानपान है इसे हर खास मौके पर राजस्थान के घरों में बनाया जाता है खट्टी मीठी दाल के साथ बाटी का स्वार्थ बहुत ही मजेदार लगता है चटपटे स्वाद के साथ घी में बना चूरमा आपको गजब का मीठा एहसास दिलाएगा
#sks
#9
#sep
#tamatar

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. दाल के लिए
  2. 250 ग्रामतुवर दाल
  3. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  4. 4 कलियांलहसुन
  5. 1 टुकड़ाअदरक कद्दूकस कर लें
  6. 2प्याज बारीक कटी हुई
  7. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  9. 1 (1/4 छोटा चम्मच)हल्दी
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. 1 चुटकीभर हींग
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1 छोटा चम्मचचीनी
  14. 1नींबू का रस
  15. 1बड़ी चम्मच धनिया पत्ती
  16. बाटी बनाने की सामग्री
  17. 500 ग्रामआटा
  18. 1बडा चम्मच तेल मोयन करने के लिए
  19. 150 ग्रामघी
  20. 1 छोटा चम्मचजीरा
  21. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  22. आधी कटोरी दही
  23. स्वाद अनुसारनमक
  24. चूरमा के लिए
  25. 1 कपगेहूं का आटा
  26. 3 बड़े चम्मचसूजी
  27. 3 बड़े चम्मचपीसी चीनी
  28. आवश्यकता अनुसार दूध
  29. आवश्यकतानुसारघी
  30. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  31. 7बारीक कटे बादाम
  32. 7काजू कटे हुए
  33. आवश्यकतानुसारथोड़े से किशमिश

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चूरमा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटा और रवा एक साथ छान लें. इसमें एक बड़ा चम्मच पिघला हुआ घी मिलाएं, इसके बाद आवश्यकता अनुसार दूध डालकर आटे के मिश्रण को गूंद ले.

  2. 2

    अब आटे को छोटे-छोटे बराबर हिस्सों में बांटकर लोई तैयार करें. इन्हें गोल गोल करके हथेली से दबाकर प्लेट में रखें. मीडियम आचॅपर 1 कढ़ाई मैं जी गर्म करें.

  3. 3

    घी के गर्म होते ही तीन चार लोई एक साथ डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें. इसी तरह से सारी लोहिया तले और आचॅबंद कर दें सारी लोहिया ठंडा होते ही दरदरा पीस लें. अब इसमें इलायची पाउडर काजू, किशमिश, बादाम, काजू पीसी चीनी डालकर मिक्स करें. चूरमा तैयार है.

  4. 4

    दाल बनाने की विधि,सबसे पहले दाल अच्छे से धो लें फिर कुकर में दाल, पानी, नमक और हल्दी डाल कर चार सीटी आने तक पकाएं. अब मीडियम आंच पर पेनगर्म होने रखें एक चम्मच घी डाले. जब घी गर्म हो जाए तब उसमें राई जीरा और हींग डालें. इसके बाद हरी मिर्च,अदरक, टमाटर, लहसुन व प्याज़ डालकर अच्छी तरह फ्राई कर ले. अब लाल मिर्च व दाल डाल कर दो उबाल आने तक पकाएं. फिर उसमें नींबू का रस और चीनी मिलाकर दो उबाल आने दें फिर आचॅबंद कर दे. दाल तैयार है.

  5. 5

    बाटी बनाने के लिए, आटे में उपरोक्त सामग्री डालकर मिक्स कर ले और गुनगुने पानी से गूंद ले और 15 मिनट के लिए आटे को ढक कर रख दे. 15 मिनट बाद आटे की गोल गोल लोहिया बनाकर ओवन में रखें. मध्यम आंच पर हल्का गुलाबऻ हॊनॆ तक सॆकॆ.

  6. 6

    सेकने के बाद घी लगाकर रख दे. बाटी तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130
पर

Similar Recipes