बिहारी स्टाइल में आलू भुजिया(Bihari style me aaloo bhujiya recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#BHR
#Week3
बिहार की प्रसिद्ध व्यंजन झटपट से बन ने वाली आलू की भुजिया नाश्ता में रोटी, पराठे या पूरी के साथ अच्छा विकल्प है। इसे बहुत पसंद किया जाता है।

बिहारी स्टाइल में आलू भुजिया(Bihari style me aaloo bhujiya recipe in Hindi)

#BHR
#Week3
बिहार की प्रसिद्ध व्यंजन झटपट से बन ने वाली आलू की भुजिया नाश्ता में रोटी, पराठे या पूरी के साथ अच्छा विकल्प है। इसे बहुत पसंद किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३ लोग
  1. 6, 7 आलू
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 4सूखी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलुओं को छिलका सहित थोड़े पतले व लंबे आकार में काट लें फिर इन्हे २,३ बार अच्छे से धोकर एक जाली दार बर्तन में निकाल लेंगे जिस से सारा पानी निकल जाए फिर प्लेट में निकाल लेंगे।

  2. 2

    जीरा और सूखी लाल मिर्च को २ टुकड़े में कट करें।

  3. 3

    कड़ाही में तेल गरम करें जीरा मिर्च से तड़का देंगे और कटे आलुओं को डालकर मिला लेंगे फिर तेज आंच में भुन लेंगे।

  4. 4

    बिना ढक्कन लगाए ही १०,१२ मिनट भुन ने के बाद हल्दी, धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर मिलाकर २, ३मिनट भूनेंगे।

  5. 5

    अब आखिरी में नमक मिला लेंगे फिर २,३ मिनट बाद गैस बंद करेंगे।

  6. 6

    एक प्लेट में निकाल लेंगे।

  7. 7

    इन्हे रोटी,पराठे अचार और, सलाद के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes