मसाला डोसा सांबर (masala dosa sambar recipe in hindi)

sneha Balchandani
sneha Balchandani @sneha1

#KP

मसाला डोसा सांबर (masala dosa sambar recipe in hindi)

1 कमेंट

#KP

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 2हरी मिर्च
  2. 7बड़े आलू
  3. 2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर।
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च
  7. स्वाद अनुसारहरा धनिया
  8. 3 चमचतेल
  9. सांबर बनाने के लिए
  10. 250 ग्रामअरहद दाल
  11. 6-7कड़ी पत्ते दाल के तड़के के लिए
  12. 1 चमचराई
  13. 2हरी मिर्च
  14. 1सूखी लाल मिर्च
  15. 2टमाटर कटे हुऐ
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. ️1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 छोटापैकेट सांबर मसाला
  20. 3बडी चमच तेल
  21. 3 कटोरीडोसा बैटर (रेडीमेड) (खीरु)

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    हम पहेले डोसा का मसाला बनाएगे
    अब पहेले आलू उबला लेगे कुकर में स्वाद अनुसार नमक डाल के

  2. 2

    अब एक कड़ाई में तेल डालें फीर राई हरी मिर्च प्याज़ बुन ले फिर गरम मसाला हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर नमक डाल के मिक्स करें फिर उबले हुवे आलू हाथ से मिक्स कर के डाल दे और गुमाले फिर हरे धनिये के पत्ते डाल दें हमारा मसाला तयार है

  3. 3

    अब सांबर बनाएंगे एक कड़ाई में तेल डालेंगे फिर कड़ी पत्ते राई हरी मिर्च सूखी लाल मिर्च प्याज़ डाल के बुने फिर टमाटर डाले और थोड़ा पकाए फिर नमक लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर डाल के गुमाले फिर हमारी उबली होयी दाल डाल दे उसके उपर सांबर मसाला और धनिया डाल दे

  4. 4

    अब हमने डोसा बैटर रेडी लिया है सिर्फ स्वाद अनुसार नमक डालना है

  5. 5

    अब डोसा तवा लेगे और गरम हिते ही फिर उसके ऊपर बैटर डाले और एक साइड पकाए ओर ऊपर आलू का चूरा डाल के फोल्ड करे ओर अछेसे सेकने दे

    हमारा डोसा सांबर तत्यार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sneha Balchandani
पर

Similar Recipes