मसाला डोसा विथ सांबर (masala dosa with sambar recipe in Hindi)

Darshana D Rajpara
Darshana D Rajpara @cook_25213694
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
3 सर्विंग
  1. 1/2 कपतुवर दल
  2. 2 चम्मचमूंग दाल
  3. 2 चम्मचउड़द दाल
  4. 2 चम्मचचना दाल
  5. 2 चम्मचबारीक कटा धनिया
  6. 2प्याज
  7. 2कली लहसुन
  8. 1ड्रमस्टिक कटा हुआ
  9. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  10. 1/4बारीक कटी हुई लौकी
  11. 1/2नींबू का रस
  12. छोक
  13. 4 चम्मचतेल
  14. 4बारीक कटा धनिया
  15. 2 चम्मचसांबर मसाला
  16. 1/4 चम्मचहल्दी
  17. 1/4 चम्मचमिर्च
  18. 1/2 चम्मचउड़द दाल
  19. 1/2 चम्मचराई
  20. 1सूखी हुई मिर्च
  21. 8-10करी पत्ता
  22. आवश्यकतानुसारपानी
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 1/2 चम्मचअदरक

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सभी दाल को तीन से चार सिटी तक कुकर में पकने दें।

  2. 2

    एक पेन गर्म कीजिए और उसमें तेल डालिए। बाद में उसमें उड़द दाल, राई, करी पत्ते, सूखी मिर्च डालकर और उसमें प्याज़ लहसुन और अदरक डाल दीजिए।

  3. 3

    प्याज को अच्छी तरह से 2 मिनट तक पकाएं। बाद में उसमें ड्रमस्टिक और लौकी डाल दीजिए नमक स्वाद अनुसार मिलाएं और पानी डालकर अच्छी तरह से पकने के लिए ढक्कन लगा कर उसे पकने दीजिए।

  4. 4

    1 पेन में सभी पक्की दाल को मिक्स करके उसमें थोड़ा पानी डालकर गैस पर चलाए और उसमें हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर सांबर मसाला और बारीक कटा हुआ धनिया डाल दे और उसे उबलने के लिए रख दें।

  5. 5

    जब अच्छी तरह से लौंग की और ड्रमस्टिक पक जाए तो उसमें टमाटर डाल दीजिए और उसमें थोड़ा सांबर मसाला मिर्ची पाउडर और हल्दी पाउडर डाल दीजिए और यह तैयार मिश्रण को उबलती दाल में डाल दीजिए। और दाल को थोड़ी देर उबलिए।

  6. 6

    इस तरह सांबर तैयार। इसे मसाला डोसा के साथ, उत्तपम के साथ, पोंगल के साथ, इडली के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Darshana D Rajpara
Darshana D Rajpara @cook_25213694
पर

Similar Recipes