बीटरूट पराठा (Beetroot Paratha recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी कद्दूकस किया हुआ बीट रूट
  2. 1 बाउल गेहूं का आटा
  3. 1/2 बाउल आटा
  4. 2 चम्मच आटा
  5. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा का पाउडर
  6. चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक
  10. आवश्यकता अनुसारतेल मोयन के लिए
  11. आवश्यकता अनुसारघी सेकने के लिए
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बीट को कद्दूकस कर लें फिर उसने कसूरी मेथी और नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें फिर ना हुआ जीरे का पाउडर डालें उसमें मैदे का आटा गेहूं का आटा और चने का आटा डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें तेल डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें और धीरे-धीरे करके पानी डालकर आटे को गुंदे सॉफ्ट आटा तैयार करना है फिर से 10 मिनट तक हम रेस्ट देंगे

  2. 2

    अभी कटोरी में मसाला तैयार करें जिसमें भुना हुआ जीरा का पाउडर लाल मिर्च पाउडर कलानमक पाउडर चाट मसाला अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले

  3. 3

    अब आटे को अच्छी तरह से तेल डाल डाल कर अच्छी तरह से मसले उसी से बड़ी लोन लेकर चकले पर पराठा को बहने फिर उसने भी लगाए उसके ऊपर बनाया हुआ मसाला छिड़क दे फिर से फोल्ड करके त्रिकोण आकार में पराठे को बेलें गरम तवे पर सेके फिर घी डाल कर दोनों तरफ अच्छी तरह से सेके

  4. 4

    तो तैयार है सुबह के नाश्ते में चटपटा हेल्दी पराठा बीटरूट पराठा बहुत ही टेस्टी और मजेदार बना है जिसे चाय के साथ कोई भी अचार के साथ एंजॉय करें बच्चों को टिफिन में नाश्ते में भी दे सकते हैं बहुत ही हेल्दी है

  5. 5
  6. 6

    पराठा बन के तैयार हो तब भी वह बनाया हुआ मसाला ऊपर से भी हम छिडके के तो और भी अच्छा लगेगा और स्वाद भी बहुत ही अच्छा आएगा

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes