कमल ककड़ी सब्जी

Swati Gupta
Swati Gupta @swati_homechef
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 3,4पीस कमल ककड़ी
  2. 3टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 4,5काली मिर्च और लोंग
  5. 2,3तेज पत्ते
  6. हरी मिर्च3,4
  7. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  8. तेल जरुरत अनुसार
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  14. कसूरी मेथी जरूरत अनुसार
  15. 1 छोटा चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कमल ककड़ी को धो कर कपड़े में पोंछ लें फिर गोल आकार में कट कर ले।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करे और सारे कमल ककड़ी ओर आलू को तल लें। जार में प्याज,टमाटर,काली मिर्च, लोंग, हरी मिर्च, तेजपत्ता सबको पीस ले

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम करे उसने जीरा कसूरी मेथी,हल्दी, नमक,लाल मिर्च, धनिया पाउडर, सबको डाल कर2 मिनट पकाये फिर पिसे हुए मसले को डाल कर भून लें जरूरत अनुसार पानी डाल दें और कमल ककड़ी डाल कर कम आंच में पकाये।

  4. 4

    चाहे तो इसे कुकर में डाल कर 2 सिटी लगा ले,इससे ज्यादा अछे से पक भी जाएगा और स्वाद भी बढ़ जाएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Gupta
Swati Gupta @swati_homechef
पर
cooking is my Passion n my hobby.. love cooking...
और पढ़ें

Similar Recipes