कमल ककड़ी,चना दाल की सब्जी(kamal kakdi,chana dal recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3कमल ककड़ी
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 6,7लहसुन की कलियां
  5. 3हरी मिर्च
  6. 1/2 इंचअदरक
  7. 2बड़े टमाटर
  8. 2तेज पत्ता
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा
  10. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  13. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. 2 चम्मचतेल
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. जरूरत अनुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना दाल को ३,४ घंटे के लिए भीगने रख देंगे। कमल ककड़ी को छीलकर काटकर धो लें।

  2. 2

    एक कूकर में कटे कमल ककड़ी और, चना दाल को डालकर आधा कप पानी डाल २ सीटी लगा लेंगे। प्याज अदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट बना लेंगे। एक पैन में तेल डाल गर्म करें फिर तेज पत्ता, जीरा से तड़का देंगे। फिर प्याज़ हरी मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें। २,३ मिनट बाद सभी सूखे मसाले डाल कर भुन लेंगे। इसके बाद टमाटर डालकर भुन लेंगे। मसाले तेल छोड़ने लगे तब उबले चना दाल और कमल ककड़ी को डाल देंगे मिला लेंगे। ५ मिनट तक ढक कर पकने दें। इसके बाद पक जाए धनिया पत्ती डालकर मिला लेंगे।

  3. 3

    प्लेट में निकाल लेंगे। इस सब्जी को रोटी, पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes