शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बनाने के लिए सामग्री
  2. 200 ग्राममैदा
  3. नमक स्वाद के अनुसार
  4. आधी चम्मच अजवाइन
  5. सौ ग्राम बटर
  6. स्टफ़िंग के लिए सामग्री
  7. 3सौ ग्राम आलू उबालकर मैच किए हुए
  8. 2प्याज बारीक कटे हुए
  9. 1 चम्मचराई जीरा मिक्स
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचआधी चम्मच गरम मसाला पाउडर
  13. 2 चम्मचतेल
  14. स्वाद के अनुसारनमक
  15. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  16. 1मैगी मसाला पाउच
  17. 2 चुटकीहींग
  18. आवश्यकता के अनुसारहरा धनिया
  19. सैलरी के लिए
  20. 2 चम्मच मैदा
  21. 2 चम्मचबटर
  22. आवश्यकता के अनुसारपफ तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आलू को छीलकर मैच कर ले और प्याज़ को बारीक काटकर धोकर रख लें अब एक कड़ाही में तेल गरम करें उसमें राई जीरा और हींग डाल कर तड़का ले

  2. 2

    अब प्याज़ को डालकर गुलाबी होने तक पकाएं और आलू को डालकर 2 मिनट धीमी गैस पर पका लें अब इसमें नमक लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  3. 3

    अब आलू के मिश्रण में मैगी मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और इस मिश्रण को एक प्लेट पर निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें

  4. 4
  5. 5

    अब एक बर्तन में मेधा को छानकर उसमें नमक अजवाइन और ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और सॉफ्ट दो लगाकर 20 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए रख दी

  6. 6

    अब एक कटोरी में दो चम्मच मैदा और दो चम्मच बटर को लेकर अच्छी तरह मिक्स करें और एक सैलरी बनाकर साइड से रखे

  7. 7

    मैदा को मसलकर आठ पेड़े बनाने

  8. 8

    और सूखा मैदा लगाकर पतली रोटी जैसी सभी पूर्णिया बेल कर रख ले

  9. 9

    अब सबसे पहले एक बेरी हुई रोटी ले उस पर जो हमने सैलरी बनाई है उसे इस पुण्य हाथ की मदद से चारों तरफ फैला कर उस पर सूखा मेला लगाएं और उसके ऊपर दूसरी पूरी रखें फिर उसके ऊपर सैलरी लगाएं और सूखा मैदा डालकर उस दूसरी पूरी लगाएं ऐसे ही 8 पीढ़ियां लगाकर सेट कर ले फिर

  10. 10

    हल्के हाथों से दबाते हुए थोड़ा बेलन से बेलकर सेट कर ले फिर देने दबाते हुए रोल कर ले जैसा की चित्र में दिखाया जा रहा है वैसा ही सेट करते जाएं

  11. 11

    अब इसमें से 2 इंच की पेडी कट कर ले

  12. 12

    थोड़ा हाथ से दबा कर उसे बेलकर स्क्वायर शेप में कट करने

  13. 13

    अब इसके ऊपर आलू का मिश्रण भरकर थोड़ी सैलरी लगाकर सेट कर दे सभी पफ ऐसे ही बना कर तैयार करने

  14. 14

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उस पर पप्पू डालकर धीमी आंच पर सुनहरी क्रिस्पी होने तक फ्राई करने तैयार है हमारी आलू पेटिस इन्हें आप शाम को चाय के साथ भी बनाकर इवनिंग स्नेक के रूप में खा सकते हैं यह बहुत ही खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है इसे आपने मार्केट में भी खरीद कर खाते हैं लेकिन मैंने फर्स्ट टाइम ट्राई किया था और बहुत ही अच्छा रिजल्ट आया है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes