मिक्स दाल भजिया (Mix dal bhajiya recipe in hindi)

Sai dubey
Sai dubey @cook_37040547
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमिक्स दाल (मूंग, उडद, चौले)
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1 इंचअदरक
  4. 2 चम्मचधनिया
  5. 1 चम्मचआखा धनिया
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्कतानुसार पानी
  10. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  11. आवश्यकतानुसार सर्विंग : कटा प्याज़ और तली हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दालें अच्छे से धो कर पानी डाल कर 4-5 घंटे के लिए भिगो दें| फिर दालों से पानी छान कर दाल को दरदरी पीस लें|

  2. 2

    काली मिर्च, धनिया और सैंफ भी दरदरी पीस लें|

  3. 3

    हरा धनिया डाल कर अच्छे से फेंटे|

  4. 4

    इसी पकौड़े के घोल में अदरक और मिर्च बारीक काट कर डालें| अब नमक, मिर्च और दरदरे पिसे मसाले डालें|

  5. 5

    हरे मिर्च भी तल लें और प्याज़ काट कर गरमागरम पकौड़े परोसें|

  6. 6

    फिर कढाई में तेल गरम रखें| फिर मिडियम आंच पर पकौड़े तल लें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sai dubey
Sai dubey @cook_37040547
पर

Similar Recipes