मीठी रोटी विद कैचअप(Meethi roti with ketchup recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#Jmc
#Week2
बच्चों के टिफिन के लिए हम सभी मम्मियों के लिए सबसे अधिक चिंता लगी रहती है, कि बच्चे ने खाया या नही,क्योंकि बच्चे टिफिन को दोस्तों में बांट देते हैं या फिर टिफिन में रख घर वापस लेकर आते हैं।
कभी- कभी टोमाटोसॉस, या टोमाटोकैचअप अच्छा विकल्प है। इसे बड़े चाव के साथ और खुशी- खुशी खाते हैं बच्चों का ये पसंदीदा होता है।

मीठी रोटी विद कैचअप(Meethi roti with ketchup recipe in hindi)

#Jmc
#Week2
बच्चों के टिफिन के लिए हम सभी मम्मियों के लिए सबसे अधिक चिंता लगी रहती है, कि बच्चे ने खाया या नही,क्योंकि बच्चे टिफिन को दोस्तों में बांट देते हैं या फिर टिफिन में रख घर वापस लेकर आते हैं।
कभी- कभी टोमाटोसॉस, या टोमाटोकैचअप अच्छा विकल्प है। इसे बड़े चाव के साथ और खुशी- खुशी खाते हैं बच्चों का ये पसंदीदा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 1 कपआटा
  2. 2,3 चुटकीनमक
  3. आवश्यकतानुसारपानी
  4. आवश्यकतानुसारटोमाटो कैचअप

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटा में नमक मिलाकर पानी डालते हुए आटा गूंथ कर तैयार कर लेंगे। फिर लोई बनाकर रोटी बेल लेंगे।

  2. 2

    एक तवे को गैस पर रखेंगे गर्म हो जाए सभी रोटियों को सेकते हुए बना लेंगे।

  3. 3

    बन जाए अब दो रोटी लेंगे एक रोटी में कैचअप जरूरत अनुसार डालेंगे दूसरे रोटी से दोनों हाथों से पकड़ कर मिला लेंगे।

  4. 4

    अब इन रोटियों को बच्चे के टिफिन में डाल देंगे।

  5. 5

    मैने रोटी के ऊपर सॉस के साथ इमोजी बनाई जिस से देखने में अच्छा लगे।

  6. 6

    इस तरह से बच्चे का टिफिन तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes