बैंगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#GA4
#week9
#bharta. आज मैने बैंगन का भरता बनाया है जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता हैं।ये बहुत ही जल्दी बन जाती हैं ओर परिवार के सभी लोगो को पसंद भीआती हैं।तो चलिए बनाते है।आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आएगी।

बैंगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

#GA4
#week9
#bharta. आज मैने बैंगन का भरता बनाया है जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता हैं।ये बहुत ही जल्दी बन जाती हैं ओर परिवार के सभी लोगो को पसंद भीआती हैं।तो चलिए बनाते है।आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
३लोग
  1. 1/2 किलोबैंगन
  2. 4टमाटर
  3. 4-5लहसुन की कलियां
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 2प्याज (बारीक कटी हुई)
  6. 1 चमचहींग
  7. 1 चमचपिसी लाल मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार धनिया की पत्ती (बारीक कटी हुई)
  9. 3-4 चमचसरसो का तेल
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन ओर टमाटर को पानी से धो लेगे। फिर बैंगन के बीच में छोटा सा चिरा लगाकर देखेगे की उसमे कोई कीड़ा तो नहीं है फिर उसमें छीले हुए हल्सुन्न की दो कलिया ओर दो हरी मिर्च को अंदर दबाकर भर देगे।ओर बैंगन के चारो तरफ सरसो का तेल लगा देगे (ताकि छिलका आसानी से उतर जाए)

  2. 2

    फिर गेस को जलाकर उसे धीमी आंच में करके गेस पर एक जाली रख देगे।ओर उस जाली पर बैंगन को चारो तरफ से उल्टते पलटते भुन लेगे।फिर टमाटर को भी जाली में रखकर चारो तरफ से भुन लेगे।जैसा कि चित्र में दिख रहा है।फिर गेस को बंद कर देगे।ओर बैंगन ओर टमाटर को ठंडा होने देगे।

  3. 3

    अब गेस पर एक कड़ाही में तीन चमच तेल डाल कर मीडियम आंच पर चढ़ा देगे।जब तेल गरम हो जाए तब उसमें हींग ओर प्याज़ डाल के प्याज़ को भुरा होने तक भून लेगे।फिर गेस बंद कर देगे।अब टमाटर ओर बैंगन के छिलके निकाल के दोनो को एक कटोरे में मैश कर लेगे।फिर नमक,लाल मिर्च,एक चमच तेल,भूने हुए प्याज़ को ओर धनिया की पत्ती डाल के सब को अच्छे से मिला देगे ।अब हमारा भरता तयार है।इसे चावल दाल,या रोटी,पराठा के साथ सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes